jharkhand special gk for jssc cgl pyq: दोस्तों यह झारखंड एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए झारखंड स्पेशल नॉलेज के लिए बनाया गया है जिसमें झारखंड की राजनीति पृष्ठभूमि भौगोलिक पृष्ठभूमि तथा झारखंड की जनजातियां से संबंधित सभी प्रकार के क्वेश्चंस को लिए गए हैं यह क्वेश्चन झारखंड में आए हुए प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन पर आधारित प्रश्न है तो लिए अब हम देखते हैं इन सभी प्रश्नों को क्योंकि हम जानते हैं इस परीक्षा में झारखंड सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न आएंगे तो हमारी यही इच्छा है कि आप 40 में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके अपनी एक सीट की उम्मीदवारी परीक्षा में संपन्न करें
jssc cgl jharkhand gk, important questions for jharkhand special gk for jssc cgl pyq in hindi, jharkhand special for jssc cgl pyq, jssc cgl previous year question papers with answers pdf, jssc cgl previous year question papers with answers pdf in hindi, jssc cgl practice set pdf in hindi download, jssc cgl hindi language paper 2 book pdf download, 1000 झारखंड प्रश्नोत्तरी pdf 2023, jharkhand gk, जीके के 25 सवाल jharkhand quiz, लुसेंट झारखण्ड जनरल नॉलेज pdf 2024
Note: इन सभी को प्रश्न परीक्षा समय रिवीजन करने के लिए अपने गूगलक्रोम मे सेव करके रख ले।
jharkhand special gk for jssc cgl :
1.जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड का देश में स्थान है-
(a) 10वाँ
(b) 11वाँ
(c) 12वाँ
(d) 14वाँ
उत्तर-(d) तेलंगाना राज्य के गठन के बाद
2.खनिज संसाधन की दृष्टि से भारत का सबसे धनी राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
jharkhand special gk book 📚 based on previous Year Question
3. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का रूर प्रदेश’ कहा जाता है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उड़ीसा
उत्तर-(a)
4. झारखंड राज्य का कुल जनसंख्या 2,69,45,829 है, जो भारत की कुल जनसंख्या का प्रतिशत है-
(a) 2.42
(b) 2.34
(c) 3.62
(d) 3.34
उत्तर-(a)
5. झारखंड राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर-(b)
6. झारखंड राज्य का आकार किसके समान है?
(a) चतुर्भुज
(b) वर्ग
(c) वृत्त
(d) पंचभुज
उत्तर-(a)
7. झारखंड का सबसे ऊँचा भू-भाग है-
(a) पाट क्षेत्र
(b) राँची पठार
(c) हजारीबाग पठार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
JSSC CGL Previous Year Paper in hindi, pdf download
8. हुण्डरू जलप्रपात स्थित है-
(a) पाट क्षेत्र में
(b) राँची पठार में
(c) हजारीबाग पठार में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
9. पारसनाथ की पहाड़ी स्थित है-
(a) पाट क्षेत्र में
(b) राँची पठार में
(c) ऊपरी हजारीबाग पठार में
(d) निचला हजारीबाग पठार में
उत्तर-(d)
10. झारखंड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है-
(a) बूढ़ाघाध
(b) सदनी घाग
(c) हुण्डरू
(d) मोतीझरा
उत्तर-(a)
11. रजरप्पा जलप्रपात स्थित है-
(a) दामोदर एवं भेड़ा (भैरवी) नदी के संगम पर
(b) स्वर्णरखा नदी पर
(c) घाघरा नदी पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
12. हुण्डरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) दामोदार
(b) भेड़ा (भैरवी)
(c) घाघरा
(d) स्वर्णरखा
उत्तर-(d)
13. तेतुलिया गर्म जलकुंड स्थित है-
(a) धनबाद में
(b) राँची में
(c) हजारीबाग में
(d) चाईबासा में
उत्तर-(a)
14. झारखंड का सबसे गर्म स्थल है-‘
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) नेतरहाट
उत्तर-(a)
15. झारखंड का सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र है-
(a) नेतरहाट का पठार
(b) चाईबासा का मैदान
(c) राँची का पठार
उत्तर-(a)
(d) हजारीबाग का पठार
16. झारखंड की सर्वप्रमुख मिट्टी है-
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर-(a)
17. झारखंड में पायी जाने वाली मिट्टियों में सबसे नवीन मिट्टी है-
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट
(d) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर-(d)
18. ऊँची भूमि को कहा जाता है-
(a) टांड
(b) दोन
(c) गड़हा
(d) बहियार
उत्तर-(a)
19. नीची भूमि को कहा जाता है-
(a) टांड
(b) दोन
(c) दिहारी
(d) भीठा
उत्तर-(b)
20. झारखंड में राज्य के कुल क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग में वन पाये जाते हैं?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
उत्तर-(c)
21. झारखंड का सर्वाधिक वन भूमि वाला जिला है-
(a) पलामू
(b) गोड्डा
(c) पाकुड़
(d) बोकारो
उत्तर-(a)
22. किस जिले के कुल क्षेत्रफल में वन क्षेत्र का प्रतिशत झारखंड में सर्वाधिक है?
(a) क्रोडरमा
(b) चतरा
(c) गढ़वा
(d) गिरिडीह
उत्तर-(a)
23. झारखंड में किस वृक्ष को ‘राजकीय वृक्ष’ का दर्जा प्राप्त है-
में
(a) साल
(b) शीशम
(c) सागौन
(d) सेमल
उत्तर-(a)
24. झारखंड की खेती में किस फसल का सर्वोपरि स्थान है?
(a) अगहनी फसल
(b) भदई फसल
(c) रबी फसल
(d) जायद फसल
उत्तर-(a)
25. खरीफ फसल में किसका सर्वप्रमुख स्थान है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार-बाजरा
(d) मूंग
उत्तर-(a)
26. रबी फसल में किसका सर्वप्रमुख स्थान है।
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) चना
(d) तिलहन
उत्तर-(a)
27. झारखंड राज्य के कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
(a) 105
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%
उत्तर-(a)
28. झारखंड में सिंचाई का सर्वप्रथम स्रोत है
(a) कुआँ
(b) तालाब
(c) नहर
(d) नलकूप
29. सुवर्णरखा वृहत् सिंचाई परियोजना किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ की गई?
उत्तर-(a)
(a) 5वीं
(b) 6ठी
(c) 7वीं
(d) 8वीं
उत्तर-(a)
30. भारत की पहली बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना है-
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) स्वर्णरखा नदी परियोजना
(c) मयूराक्षी परियोजना
(d) उत्तरी कोयल परियोजना
उत्तर-(a)
31. दामोदर घाटी परियोजना किस वर्ष आरंभ हुई?
(a) 1948
(b) 1958
(c) 1968
(d) 1978
उत्तर-(a)
32. निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना वर्ल्ड बैंक (World Bank) की सहायता से चलायी जा रही है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) स्वर्ण रेखा नदी परियोजना
(c) उत्तरी कोयल परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
33. भारत में उपलब्ध खनिजों के संचित भंडार का लगभग कितना प्रतिशत झारखंड में केन्द्रित है?
(a) 10-15%
(b) 30-35%
(c) 60-65%
(d) 80-85%
उत्तर-(b)
34. भारत के कुल खनिज उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत झारखंड में उत्पादित होता है?
(a) 10%
(b) 40%
(c) 80%
(d) 90%
उत्तर-(b)
35. भारत का सबसे प्रथम एवं सबसे बड़ा लौह-इस्पात कारखाना है-
(a) टिस्को
(b) टेल्को
(c) नोवामुण्डी
(d) बोगाईगाँव
उत्तर-(a)
36. टिस्को (टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी) की स्थापना हुई-
(a) 1907 में
(b) 1917 में
(c) 1927 में
(d) 1937 में
उत्तर-(a)
37. एशिया की सबसे बड़ी कोल वाशरी (Coal washery) है-
(a) करगाली
(b) दुगदा
(c) भोजुडीह
(d) पत्थरडीह
उत्तर-(a)
38. झारखंड में उर्वरक (Fertilizer) का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
(a) सिंदरी
(b) जपला
(c) खेलारी
(d) मुरी
उत्तर-(a)
39. भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नामकुम में
(b) मुरी में
(c) ओरमांझी
(d) हटिया में
उत्तर-(a)
40. झारखंड का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है.
(a) NH-33
(b) NH-78
(c) NH-98
(d) NH-100
उत्तर-(a)
Note: यह प्रैक्टिस सेट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं तथा यदि आप जिस भी विषय के प्रैक्टिस सेट या कोई भी सब्जेक्ट से रिलेटेड को प्रैक्टिस सेट चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं
Achha laga
Thank you 🙏🏻
Share this