Mukhyamantree Kanya Sumangalam Yojana उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य बालिकाओं की मदद करना और समाज के सभी सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव जैसे की कन्या भ्रूण हत्या विषम लिंगानुपात बाल विवाह तथा परिवार में बालिकाओं के प्रति जो नकारात्मक शिक्षा फैली हुई है उसको समाप्त करके तथा जो बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा सहित उनके मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने की जो भी वत उत्पन्न कर रही है उन्हें समाप्त करना और उन्हें आर्थिक मदद प्राप्त करना
Mukhyamantree Kanya Sumangalam Yojana : Stage
यह एक नगद हस्ताक्षर योजना है जो बालिकाओं के विकास के साथ-साथ उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुरक्षित करती है इन योजनाओं के बालिकाओं को 6 चरणों में मौद्रिक लाभ मिल सकता है तो लिए हम इन सभी छात्रों को सावधानी पूर्वक समझते हैं और देखते हैं
Total : 25000/-
चरण | Mukhyamantree Kanya Sumangalam Yojana: पात्रता | राशि |
---|---|---|
1 | 01/04/2019 के बाद जन्म लेने वाली बालिका | रु. 5000/- एक ही बार |
2 | पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो और 01/04/2018 से पहले जन्म नहीं हुआ हो | रु. 2000/- एक ही बार |
3 | कक्षा 1 में दाखिला लिया हो | रु. 3000/- एक ही बार |
4 | कक्षा 6 में दाखिला लिया हो | रु. 3000/- एक ही बार |
5 | कक्षा 9 में दाखिला लिया हो | रु. 5000/- एक ही बार |
6 | कक्षा 10/12 उत्तीर्ण किया हो और स्नातक डिग्री/कम से कम 2 वर्ष के प्रमाणित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो | रु. 7000/- एक ही बार |
- यह राशि लाभ के लिए 01-04-2024 से प्रभावी है।
- एक ही बार मिलेगा (01-04-2024 से प्रभावी) का लाभ मिलेगा।
CM Kanya Sumangalam Yojana पोर्टल में लाभार्थी का विशिष्टता
- यदि आवेदक पिता या माता है तो बैंक विवरण के लिए प्राथमिकता मां की होनी चाहिए लेकिन यदि वह नहीं है तो पिता के बैंक से भी काम चल जाएगा या विचार किया जाएगा
- यदि माता और पिता दोनों जीवित नहीं है और आवेदक अभिभावक है तो अभिभावक का बैंक अकाउंट आवश्यक होनी चाहिए
- मेरी बालिका वयस्क है यानी 18 साल से अधिक है तो वह लाभ के लिए आवेदन कर सकती है और उसका बैंक अकाउंट होना चाहिए
- यदि हमें देखकर प्रकाश स्वयं है तो आवेदक केवल 6 चरणों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं
CM Kanya Sumangalam Yojana को भरनेके लिए आवश्यक दस्तावेज
Mukhyamantri Mahila Sammaan Yojana 2024: ₹1000 प्रति माह प्रति महिला को दी जाएगी, योजना शुरु
कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए लिए हम उन्हें देखते हैं
आवेदक पंजीकरण के दौरान दस्तावेज:
- निवास/स्थायी पता प्रमाण
- बैंक खाता संख्या और पासबुक स्कैन कॉपी (माता और पिता या अभिभावक या स्वयं)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता के जीवित न होने की स्थिति में)।
- आवेदक/पिता/माता/अभिभावक और लाभार्थी के लिए आधार आवश्यक है (*चरण 1 और चरण 2 के लिए
- लाभार्थी/बालिका के लिए आधार अनिवार्य नहीं है)।
- ई-सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र संख्या। (केवल चरण 1 के लिए)
- बाकी चरणों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट में हम देख सकते हैं कि क्या-क्या आंतरिक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी Click here
Mukhyamantree Kanya Sumangalam Yojana ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पालन करें
- सबसे पहले दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके आपको जो यह ऊपर इमेज में दिखाया गया लॉगिन पेज है यह ओपन हो जाएगा
- Official Link
- जिसमें आप मैं सहमत हूं को क्लिक करके कंटिन्यू या जारी रखें पर क्लिक कर देंगे अब आपकी सभी बेसिक जानकारी आपसे ली जाएगी
- जैसे कि क्या आपका पंजीकरण आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा किया गया है यदि किया गया है तो आप यस बताइए अगर नहीं किया गया है तो जो बताइए तो आप कोई एक चेक कर लीजिए ना जैसे ही आप जो चेक करते हैं
- तो आपका बालिका के साथ आवेदन संबंध बालिका का मोबाइल नंबर आवेदन आवेदक का नाम आवेदक के पिता का नाम लाभार्थी के परिवार में बच्चों की कुल संख्या आवेदक का प्रकार और यहां पर आपका जिला और यहां पर एक पासवर्ड बनाने के लिए आता है
- उसे बना लीजिए और कैप्चा को लिखकर के सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देंगे जिससे कि आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा
- अब आप इसी आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके पूर्ण रूप से इसे भर सकते हैं और फॉर्म को सबमिट कर दीजिए जो भी इनफॉरमेशन होगी
- आपको आधिकारिक वेबसाइट के थ्रू आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल पर संपर्क के थ्रू बता दिया जाएगा सरकार के द्वारा
Hgcc
Mere naam Meena Nishad hai me 10th pas hu mujhe jod karni hai
Pingback: Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024: सरकार बेटियों की शादी पर देगी ₹51000, जानिए कैसे करें आवेदन - sarkariyojanaupdates.com
Pingback: PM Yojana List 1: बालिकाओं और महिलाओं के बैंक अकाउंट में ₹25000 दी जाएगी, जल्दी लाभ उठाओ MRC Adda » Sarkari Yojana
Mujhe sewing machine Ke liye paise chahiye
Hamko Ek iPhone chahiye
Mujhe apne papa ka karj utarne ke liye paise chaiye kyuki mere papa bimar rhte ha
🫡 Good…👍
Pingback: PM Yojana List 1: बालिकाओं और महिलाओं के बैंक अकाउंट में ₹25000 दी जाएगी, जल्दी लाभ उठाओ MRC Adda - Sarkari Job Posts