PM Yojana Adda

Paisa Kamane Wala App 2024 (30+ Best Apps) इन ऐप्स को जरूर डाउनलोड करें, हर दिन कमाएं ₹500-₹800

paisa kamane wala app, earning apps in india, mobile earning apps, real earning apps,
Click to rate this post!
[Total: 5 Average: 3.8]

Real Paisa Kamane Wala App – आज जो ऐप्स बताने वाला हूँ उनसे स्टूडेंट, जॉब प्रोफेशनल, हाउसवाइफ हर कोई खटाखट अर्निंग करेगा। कुछ साल पहले मैं भी ऑनलाइन अर्निंग के लिए कुछ ऐसे ऐप्स खोज रहा था, जिनसे मैं दिन के 800-900 रूपये कमा सकूँ। मैंने इंटरनेट पर मौजूद सैकड़ों ऐप्स को यूज़ करके देखा, आप यह जानकार चौंक जाएंगे की, उनमें से 70% ऐप्स ऐसे थे जिनसे मैं दिन के 100 रूपये भी नहीं कमा पाया। ज्यादातर ऐप्स ने मेरा समय बर्बाद करके, खुद पैसे कमाए लेकिन मैं उनसे अर्निंग नहीं कर पाया।

मैं अलग-अलग ऐप्स को यूज़ करता गया और फिर मुझे कुछ ऐसे ऐप्स भी मिले, जिनसे मैंने दिन के 2-3 हजार भी कमाए। सबसे अच्छी बात तो यह थी की इस ऑनलाइन अर्निंग को करने के लिए मैंने जेब से एक भी रुपया नहीं लगाया। 

मैंने इस स्तर तक पहुँचने में अपने कई महीने खराब कर दिए क्योंकि, कुछ फ्रॉड ऐप्स ने मेरा टाइम खराब किया। ऐसे ऐप्स आपका समय न खराब कर सकें इसलिए मैं उन 30+ ऐप्स को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ, जिनसे मैंने पिछले कुछ महीनों में कमाल की अर्निंग की है। इन सभी मोबाइल ऐप्स से पैसे कमाना एकदम आसान है और आपको शुरुआत में खुद का पैसा भी नहीं लगाना पड़ता या बहुत ही कम लगाना पड़ता है।

ऑनलाइन ऐप्स से अर्निंग के लिए सबसे जरूरी चीज –

ऑनलाइन कमाई करने के लिए सबसे जरूरी है अच्छा इंटरनेट और एक स्मार्टफोन ताकि, आप ऐप को डाउनलोड करने का पहला स्टेप पूरा कर सकें। इंटनेट पर हजारों ऐप्स हैं और उन सभी में बहुत ही अलग-अलग ढंग से कमाई की जाती है –

  • कुछ ऐप्स आपको कुछ Ad दिखाते हैं, खुद पैसा कमाते हैं और उस कमाई का कुछ हिस्सा आपके साथ शेयर करते हैं।
  • कुछ ऐप्स में आपको छोटे-छोटे टास्क (किसी ऐप को डाउनलोड करना, आसान-आसान सवालों के जवाब देना आदि) कराए जाते हैं।
  • कुछ ऐप्स में आपको कॉन्टेंट (फ़ोटो, वीडियो) पब्लिश करने के पैसे मिलते हैं जैसे – Hipi, Facebook, Rumble आदि।
  • कुछ ऐप्स में अर्निंग के लिए आपको छोटे-छोटे गेम्स खेलने होते हैं जैसे – MPL, Zuppe, Winzo आदि।

ज्यादातर लोग इन अर्निंग ऐप्स से पैसे क्यों नहीं कमा पाते?

ऐसा नहीं है की इन सभी ऐप्स से भी हर कोई पैसा कमा पाएगा क्योंकि, भले ही इनसे पैसा कमाना आसान है लेकिन, इसमें भी निरंतरता और स्किल की जरुरत होती है। ज्यादातर लोग पहले ही दिन हजारों-लाखों कमाने के चक्कर में होते हैं और बिना मेहनत के अर्निंग करना चाहते हैं, जोकि संभव नहीं है। नीचे दिए ऐप्स से ज्यादा अर्निंग करने के लिए ध्यान रखें –

  • जिस भी ऐप को चुनें उसमें अर्निंग के लिए जरूरी स्किल सीखें।
  • बार-बार नये-नये ऐप्स न बदलें और धैर्य बनाए रखें।
  • ऑनलाइन कार्य में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क काम आता है।
  • शुरुआत में 2-3 प्लेटफॉर्म पर ही वर्क करें।
  • निरंतरता सबसे जरूरी है, रोज कम से कम 2-3 घंटे वर्क जरूर करें।
  • लालच न दिखाएं और अपना पैसा लगाने से पहले अच्छे से विचार करें।

Paisa Kamane Wala App: सितम्बर 2024 के सबसे बेहतरीन 5 ऐप

2024 में बहुत सारे नये-नये ऐप्स लॉन्च हुए हैं, जिनसे अर्निंग करना चुटकियों का खेल है। इस पोस्ट में पुराने और नये सभी शानदार ऐप्स से इनकम करने का पूरा गणित समझाया गया है। अगर आप सच में मोबाइल से पैसे कमाकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो, इस पोस्ट की जानकारी को कम से कम 2 बार ध्यान से पढ़ें। इस महीने के टॉप 5 अर्निंग ऐप्स नीचे दी गई टेबल में हैं –

ऐप का नामकमाई का तरीकाअनुमानित कमाई
Super Winnerस्पिन करके, अनुमान लगाकर , रेफर करकेदिन के 3 -5 हजार।
Super Moneyमनी ट्रांजेक्शन करके, दोस्तों को मीम भेजकर, फिलिपकार्ट कार्ट से शॉपिंग करके।हर महीने अधिकतम 3-4000 रूपये और फ्री में iPhone भी जीत सकते हैं।
Kuku FM प्रमोशनल लिंक को शेयर करकेमहीने के 5-7 हजार रूपये
Skkily Appलूडो खेलकररोजाना 700-800 रूपये आसानी से अर्न कर सकते हैं।
ProRewards Appअलग-अलग तरह के टास्क पूरे करके, स्क्रेच करके, स्पिन आदि तरीकों से ढेर सारा पैसा कमाइये।हर दिन 200-300 रूपये।

#1. Super Winner App है सबसे बेहतरीन –

अक्सर लोगों को ऐसा ऐप पसंद आता है, जिसमें न ज्यादा मेहनत लगे और अर्निंग भी ज्यादा हो। सुपर विनर ऐसा ही ऐप है जहाँ आप बहुत ही आसान-आसान गेम खेलकर एक दिन में पचास हजार रूपये भी जीत सकते हैं और लोग जीतते भी हैं। यहाँ आप Tiger Vs Elephant, Teen Patti War, Lucky Dice आदि गेम खेल सकते हैं और अपने पैसे को सही अनुमान लगाकर 10 सेकंड में 20 गुना तक बढ़ा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इस अर्निंग के लिए आपको अपनी जेब से एक भी रूपया लगाने की जरुरत नहीं है।

spin and win aap, paisa kamane wala app,

सुपर विनर ऐप से फ्री में अर्निंग करने की ट्रिक –

ऐप को डाउनलोड करते ही आपको 10 रु फ्री में मिलते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करें। जब आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करेगा तो, आप प्रत्येक नये डाउनलोड पर 10 रूपये कमाएंगे। साथ ही वह इस ऐप में डिपॉज़िट करता है तो, उसका भी 1% आपको मिलेगा। ऐप में रोज 2 रूपये से 100 रूपये तक का फ्री बोनस भी मिलता है, जिससे आप फ्री में कोई सा भी गेम खेल सकते हैं। 

मतलब आप अगर सही तरीके से काम करेंगे तो आपको इस ऐप में एक भी रूपया लगाने की जरुरत नहीं है। बस आपको सही तरीके से गेम में पैसे जीतने की कला आनी चाहिए। सुपर विनर से पैसे कमाने के लिए जरूरी है की,

  • एक बार में किसी भी गेम में पूरा पैसा न लगाएं।
  • एक रणनीति बनाकर खेलें।
  • किसी एक गेम में महारथ हासिल करें।
  • शुरुआत में बिना पैसा लगाए प्रेक्टिस करें।
  • कम से कम रिस्क के लिए Poker King खेल सकते हैं।
App Name Super Winner
App Size27 MB
App Downloads1M+ (10 लाख से भी ज्यादा)
App Ratings3.7 (Good)
Download Bonus10 Rupees
Note: अभी यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन , यह अभी भी पूरे तरीके से सक्रिय है और पेमेंट भी दे रहा हैं।

#2. Super Money लुटा रहा है पैसे –

सुपर मनी फिलिपकार्ट का ही UPI ऐप है , जिसमें फ़िलहाल अर्निंग के गजब के ऑफर्स चल रहे हैं। इस ऐप को आप सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त हैं। ऐप में मोबाइल नंबर और OTP डालकर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।

सुपर मनी में कमाई के तरीके –

रिवार्ड्स अर्निंग – ऐप के होम पेज पर ही आपको “Send Money & Win Rewards” का ऑप्शन मिल जाएगा। जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं की , आपको यहाँ 8 फ्रेंड्स को पैसे भेजने पर रिवार्ड्स मिलेंगे। आपको हर बार अपने नये दोस्त को UPI की मदद से पैसे भेजने हैं। अगर आप फ्रेंड को 1 रुपया भी भेजेंगे फिर भी आपको रिवार्ड्स मिलेंगे।

Deal of the Day – आप जब रोज इस ऐप को ओपन करेंगे तो , Notice Board में आपको एक नाम दिखेगा , आपको इस नाम के किसी भी इंसान को मिनिमम 1रु. भेजना है और इसके बदले आपको कैशबैक मिलेगा और आप iPhone भी जीत सकते हैं। इसके अलावा किसी भी मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर , फिलिपकार्ट, Shopsy या Myntra से COD ऑर्डर पर आपको 10% तक कैशबैक मिलेगा। दोस्तों को मीम भेजकर भी फ्री में पैसे मिलते हैं।

ऐप का नामsuper.money – UPI by Flipkart
App Downloads5 लाख से ज्यादा
ऐप रेटिंग4.6 स्टार
कम से कम कितने पैसे होने पर निकाल सकते हैं1 रूपये से ज्यादा होते ही।
पेमेंट ऑप्शनUPI

#3. Kuku FM है सबसे बढ़िया पैसा कमाने वाला ऐप –

इस ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म को 2018 में शुरू किया गया था जिसके बाद यह बुक रीडर्स की पहली पसंद बन गया। यहाँ आप किसी भी बुक को सुन सकते हैं। बुक पढ़ने के शौक़ीन लोग इस ऐप को अपने मोबाइल में हमेशा डाउनलोड करके रखते हैं। Kuku FM एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाता है, जिससे बहुत सारे लोग महीने के 30-50 हजार की अर्निंग भी कर रहे हैं और टॉप क्रिएटर्स महीने के 1-2 लाख से भी ज्यादा कमा रहे हैं।

Kuku FM का एफिलिएट प्रोग्राम –

kuku fm paisa dene wala app, kuku fm partner program,

अगर आप एक यूट्यूबर हैं या किसी भी सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट बनाते हैं तो, यह प्रोग्राम आपकी कमाई को दुगना कर सकता है। अगर आपके पास ज्यादा ऑडियंस नहीं है तो, आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ यह ऐप शेयर कर सकते हैं। Kuku FM पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • अर्निंग शुरू करने के लिए Kuku FM Partner Program वाले पेज पर विज़िट करना होगा।
  • इसके बाद home पेज पर मौजूद “Start Earning Now” बटन पर क्लिक करें।
  • अपने अपने गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं।
  • अकाउंट बनते ही आपके सामने पार्टनर प्रोग्राम का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • डैशबोर्ड में आपको आपका एफिलिएट लिंक मिलेगा, जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है, जैसे ध्रुव राठी, अंकित अवस्थी जैसे बड़े-बड़े क्रिएटर्स करते हैं।
  • जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेंगे और ऑडियो बुक का स्क्रिप्शन लेगा तो, आपको 100 रूपये मिलेंगे।
kuku fm earning dashboard, kuku fm se earning kare,

Kuku FM के बारे में –

  • Kuku FM पर चार करोड़ से ज्यादा सुनने वाले हैं।
  • Kuku FM को प्ले स्टोर पर 9 लाख से ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।
  • Kuku FM से कमाए गए पैसों को आप कभी भी UPI की मदद से या सीधे बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
  • ऐप के सफल रेफरल के तीन दिन बाद ही वह अमाउंट निकाला जा सकता है।
  • अगर आप Kuku FM के पार्टनर प्रोग्राम से 18000 रूपये से अधिक अर्निंग करते हैं तो, इसमें आपको पैन कार्ड जोड़ना होगा।

#4. hipi से कमाएं पॉकेट मनी –

hipi इंस्टाग्राम की तरह ही शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग के साथ मौजूद है, जिसे लगभग 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त हैं। जो लोग इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में समय खराब करते हैं, वे इस ऐप का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियोज़ देखते-देखते भी अर्निंग कर सकते हैं, मतलब मनोरंजन के साथ कमाई भी।

hipi से पैसा कमाने के तरीके –

जैसे ही आप hipi App को डाउनलोड करके ओपन करते हैं तो, अर्निंग करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल टैब पर क्लिक करके अकाउंट बना लें। अब आप इन तरीकों से पैसे कमा पाएंगे –

  • शॉर्ट वीडियो देखकर अर्निंग करें – जब आप Home सेक्शन में शॉर्ट वीडियोस देखेंगे तो आपको बीच-बीच में कुछ स्क्रेच कार्ड्स देखने को मिलेंगे, जिसको स्क्रैच करने पर आपको सुपर कॉइन मिलेंगे, जिन्हें आप UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे।
  • लकी ड्रॉ में बंपर प्राइस जीतें – शॉर्ट वीडियोस स्क्रॉल करते वक्त ही आपके सामने एक लकी ड्रॉ वाला स्क्रैच कार्ड भी आएगा , जिसे स्क्रेच करके आप लकी ड्रॉ में शामिल हो जाएंगे और अगर आप महीने में एक बार निकलने वाले विनर बनते हैं तो, आपको 1 करोड़ सुपर कॉइन मिलेंगे। अगर आप साप्ताहिक लकी ड्रॉ में शामिल होते हैं और विनर चुने जाते हैं तो, आपको 10 लाख सुपर कॉइन मिलेंगे। hipi में 1 हजार सुपर कॉइन की कीमत 1 रूपये होती है।
  • कॉन्टेंट को मॉनेटाइज़ करके अर्निंग करें – hipi में केवल ऑरिजनल कॉन्टेंट क्रिएटर्स ही अपना कॉन्टेंट मॉनेटाइज़ करके अर्निंग कर सकते हैं। कॉन्टेंट मॉनेटाइज़ करने के लिए आपकी उम्र कम से कम अठारह साल होनी चाहिए।

hipi में कॉन्टेंट को मॉनेटाइज़ करने के लिए आपको hipi के Creator Select Program में अप्लाई करना होगा। उसके लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 2500 फॉलोवर्स होने चाहिए और आपकी सभी वीडियोस के टोटल व्यूज 1 लाख या उससे ज्यादा होने चाहिए।

क्रिएटर सेलेक्ट प्रोग्राम में अप्लाई करने का तरीका –

  • सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन में ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब Creator Tools में Creator Select Program पर क्लिक करें।
  • सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो, अग्रीमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अप्लाई बटन पर क्लिक करें। (नीचे दी गई इमेज देखें)

#5. ABCD Aditya Birla Capital App से रोज कमाओ ₹200-₹300 –

ABCD, Paytm, Phonepe, Super.Money की तरह ही ट्रस्टेड ऐप है, जहाँ आपको हर UPI ट्रांजेक्शन पर बहुत ही अच्छा कैशबैक देखने को मिलता है। इसकी मदद से आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजना, UPI Id की मदद से पेमेंट करना, इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना आदि काम कर पाएंगे।

ABCD se earning kare, cashback wala app,

इसके साथ ही यहाँ 50 हजार से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन भी मिल जाता है। इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। ऐप को लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने 4.1 स्टार रेटिंग दी है। यह एक फाइनेंस केटेगरी का ऐप है लेकिन, UPI पेमेंट पर शानदार कैशबैक ऑफर की बजह से लोग इसका काफी इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऐप का नामABCD Aditya Birla Capital App
ऐप में अर्निंग के तरीकेहर UPI पेमेंट पर कैशबैक
कितनी अर्निंग कर सकते हैं2-3 मोबाइल में इस्तेमाल करके रोज के 200-300 रूपये तक कमाए जा सकते हैं।*
ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मिनिमम उम्र18 साल

#6. CashKaro से रोज कमाएं 500 रूपये –

CashKaro ऐप को मैं 2018 से इस्तेमाल कर रहा हूँ और अब तक मैंने इस ऐप में 40 हजार का कैशबैक कमा लिया है और इस कमाई को करने में मुझे हर महीने मुश्किल से 1-2 घंटे लगते हैं। इस ऐप की मदद से Amazon, Flipkart, Myntra से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5-10% का कैशबैक रिवॉर्ड मिलता है।

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति “रतन टाटा” भी CashKaro में इन्वेस्टर हैं, इसलिए यह ऐप लम्बे समय तक चलने वाला है और आप इसपर विश्वास कर सकते हैं।

CashKaro से अर्निंग का तरीका –

CashKaro ऐप से अर्निंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CashKaro App डाउनलोड करके, ऐप को Open करना है और Get Started बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अथवा गूगल अकाउंट की मदद से अकाउंट बना लेना है, उसके बाद आप इन तरीकों से पैसा कमा पाएंगे –

  • ऑनलाइन शॉपिंग करके – ऐप को ओपन करते ही Home पेज पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट वाले ढेरों ऑफर्स दिख जाएंगे। इसी पेज पर “Most Popular Brands” वाले सेक्शन में आपको Flipkart, Amazon, Myntra, AJIO, mamaearth, boAt आदि ब्रांड्स और उनसे शॉपिंग करने पर मिलने वाला कैशबैक प्रतिशत भी दिख जाएगा। Earn Rewards वाले बटन पर क्लिक करके आप शॉपिंग ऐप पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। अब आज जो शॉपिंग करेंगे उसके हिसाब से आपको CashKaro ऐप में रिवार्ड्स मिलेंगे।
  • रेफरल इनकम – कैशकरो में रेफर एंड अर्न का एक अलग सेक्शन है, इसमें आपका रेफरल लिंक दिया हुआ होगा। अगर उस लिंक से कोई भी न्यू यूजर ऐप को डाउनलोड करके अर्निंग करता है तो, वह इस ऐप से जितना कमाएगा उसका 10% आपको मिलेगा।
cashkaro app se earning ka tarika, cashkaro earning app,

इस समय CashKaro पर अधिकतम कैशबैक ऑफर 35% है, मतलब अगर आप 5 हजार की शॉपिंग करेंगे तो, आपको 1750 रूपये का कैशबैक मिलेगा।

ऐप का नामCashKaro – Cashback & Coupons
App के डाउनलोड्स1 करोड़ से ज्यादा
ऐप में अर्निंग के तरीकेरेफर करके, ऑनलाइन शॉपिंग करके
कितना कमा सकते हैं?अगर आप इसे दुनिया के 200 लोगों को भी अपने रेफरल लिंक से डाउनलोड करा देते हैं तो, उनकी सामान्य शॉपिंग में भी आपको 10% रेफरल कमीशन के हिसाब से 1-2 हजार रूपये की अर्निंग आराम से हो जाएगी (आपके शॉपिंग रिवॉर्ड अलग हैं)
डाउनलोड लिंकDownload CashKaro App

#7 . Instagram है पैसा देने वाला शानदार ऐप –

instagram earning app,

फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम ही एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है, जहाँ लोग अपने कई घंटे स्क्रॉलिंग में बिता देते हैं। इस ऐप पर ज्यादातर लोग अपना समय बर्बाद करते हैं लेकिन, आप इससे अर्निंग भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के प्ले स्टोर पर 5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं तो, इसकी विश्वसनीयता पर तो आपको कोई शक होना ही नहीं चाहिए। आइये इस ऐप से महीने के 30-40 हजार या उससे भी ज्यादा कमाई करने का फॉर्मूला जानते हैं।

इंस्टाग्राम से कमाई के तरीके –

इंस्टाग्राम पर लोग रील्स, स्टोरीज और फोटोज़ शेयर करते हैं, जिनपर लाखों करोड़ों की संख्या में व्यूज आते हैं, इस बजह से यहाँ अर्निंग के काफी सारे रास्ते खुल जाते हैं –

A) Instagram Reels बोनस से अर्निंग –

इंस्टा से कमाई का कोई आसान तरीका है, तो वह है इंस्टा रील्स से कमाई करना। 2022 में इंस्टाग्राम ओरिजनल रील्स क्रिएटर्स को रील्स बोनस दे रहा था, जिसमें आप हर महीने अधिकतम $5000 की कमाई कर सकते थे।

इस प्रोग्राम के जरिए आप हर महीने केवल 150 वीडियोस को ही मॉनिटाइज कर सकते थे लेकिन, 2023 के बाद से इस बोनस प्रोग्राम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि, बोनस प्रोग्राम भविष्य में फिर से आ सकता है, जिसमें इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर 1 हजार व्यूज के लगभग 1$ मिल जाते हैं। यह भारतीय रूपये में 82-83 रूपये के बराबर है।

B) अकाउंट प्रमोट करके पैसा कमाएं –

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अच्छे फॉलोवर्स हो जाते हैं, तो आपको ऐसे बहुत सारे क्रिएटर्स मिलेंगे जो आपको, उनका इंस्टाग्राम एकाउंट प्रमोट करने के लिए काफी अच्छे पैसे दे देते हैं। आपके अच्छे फॉलोवर्स होते ही ऐसे लोग आपसे खुद ही संपर्क कर लेंगे।

अब अगर आपको ज्यादा लोगों को यह बताना है की, आप अकाउंट प्रोमोशन करते हैं तो, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के bio में #promotin या #account promotion आदि टैग प्रयोग कर सकते हैं। एक अकाउंट को प्रोमोट करने के आप कितने पैसे लेते हैं, यह आपके फॉलोवर्स पर निर्भर करता है।

C) अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर –

शायद अपनी वेबसाइट बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाला तरीका आपको समझ में न आये लेकिन, अगर आप कोशिश करेंगे तो ये इतना मुश्किल नहीं है, मैं आपको समझाता हूँ। कुछ लोग पहले अपना इंस्टाग्राम बिजनेस account बनाते हैं, उस अकाउंट पर रील्स पब्लिश करके हजारों-लाखों फॉलोवर्स होने के बाद, वे अपनी एक वेबसाइट बनाते हैं।

फिर उसपर वे कुछ आर्टिकल लिखते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेबसाइट का लिंक लगाते हैं, जिससे उनके इंस्टाग्राम वाले फॉलोवर्स उनकी वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल पढ़ते हैं और वेबसाइट पर Ad लगाकर क्रिएटर्स हजारों नहीं लाखों रूपये महीना कमाते हैं ।

D) Instagram Account बेचकर पैसे कमाए –

अगर आप अपने इंस्टा अकाउंट से एक बार ही ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आपको ऐसे बहुत सारे व्यक्ति मिल जायेंगे जो आपका account खरीद लेंगे और उसके बदले में आपको आपके अकाउंट के फॉलोवर्स के हिसाब से पैसे दे देंगे। इंस्टा अकाउंट को आप नीचे दी गई वेबसाइट पर बेच सकते हैं –

  • socialtradia.com
  • instatradia.com
  • toofame.com

E) Brand प्रमोट करके कमाई –

आपको पता है की, अगर आप एक बार मेहनत से अपना इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा लेते हैं तो, बहुत सारी कंपनी आपसे खुद ही संपर्क करने लगेंगी। बस आपको चुनना है की, आप किस ब्रांड को प्रोमोट करना चाहते हैं ।

Brand प्रमोशन करने के बदले कंपनी आपको काफी अच्छा पैसा दे सकती है, कम्पनी यह पैसे आपको आपके फॉलोवर्स को देखते हुए देगी। अगर आपके account पर ज्यादा active user हैं, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

शुरुआत में स्पॉन्सरशिप लेने के लिए कम फॉलोवर्स वाले क्रिएटर्स ainfluencer.com, mysocial.io जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

F) Photos, Reels, Stories Editing से करे अर्निंग –

अगर आप एडिटिंग में अच्छे हैं, तो आप उस स्किल की मदद से भी इंस्टाग्राम के जरिए कमाई कर सकते हैं। फिर चाहे आप मोबाइल से एडिटिंग करते हों या लैपटॉप से, आपको काम मिल जाएगा। आपको शुरुआत में अपने अकाउंट पर अपनी एडिट की हुई शानदार रील्स, फोटोज़, स्टोरी पब्लिश करनी हैं और थोड़े-बहुत फॉलोवर्स बढ़ाने हैं।

इसके बाद आप कई बड़े इन्फ्लुएंसर्स को अपना काम दिखाकर, उनसे कम मांग सकते हैं। आप ऐसे क्रिएटर्स को चुने जिनके बहुत कम फॉलोवर्स भी नहीं हैं और बहुत ज्यादा भी नहीं है, जो अभी धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं।

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हु क्योंकि, इन लोगों के पास कोई टीम नहीं होती है जो इनके अकाउंट को ग्रो करने में मदद करें।आप ऐसे क्रिएटर को ईमेल करके या DM करके बोल सकते हो की, आप उनकी फोटोज, वीडियोस, स्टोरीज़ को बहुत ही कम बजट में अच्छे से एडिट करके दे सकते हैं, जिससे उनके फॉलोवर्स बढ़ सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी स्किल है तो, आप अच्छा कमा लेंगे।

G) Affiliate Marketing करके –

ये सबसे अच्छा तरीका से इसमें आपको किसी भी बड़ी e-commerce company जैसे Amazon या Flipkart आदि पर अपना affiliate account बनाना होता है । उसके बाद आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं, अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए affiliate लिंक से उस प्रोडक्ट को buy कर लेता है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको, कम्पनी द्वारा दे दिया जाता है ।

अगर इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो जाते हैं तो, आपकी कमाई आपके अनुमान से कहीं ज्यादा होगी। क्या आपको पता है की, बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के कितने पैसे चार्ज करते हैं, आइये हम आपको बताते हैं –

१) प्रेंका चोपड़ा – प्रेंका चोपड़ा एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 92 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। प्रेंका चोपड़ा का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है, जिनकी एक्टिंग के बहुत लोग दीवाने हैं। प्रेंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर 1 Ad पोस्ट करने के लगभग 5-7 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं।

२) विराट कोहली – विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इनको इंस्टाग्राम पर लगभग 270 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक Ad पोस्ट करने के लगभग 11-12 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं।

३) शाहरुख खान – शाहरुख़ खान आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बादशाह ही हैं। कितने नये एक्टर्स आए और कितने पॉपुलर एक्टर्स चले गए लेकिन, शाहरुख़ खान अभी भी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान के साथ जमें हुए हैं। शाहरुख़ खान के इस समय इंस्टाग्राम पर लगभग 47 मिलियन फॉलोवर्स हैं और ये इंस्टा पर एक Ad पोस्ट करने के 1-2 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं।

४) आलिया भट्ट – आलिया भट्ट एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 85 मिलियन फॉलोवर्स हैं और ये एक इंस्टा Ad पोस्ट करने के लगभग 2 करोड़ रूपये तक चार्ज करती हैं।


#8. Toloka पर टास्क पूरे करके अर्निंग करें –

Yandex ब्राउज़र, Chrome ब्राउज़र की तरह ही पॉपुलर ब्राउज़र है और Toloka उसी Yandex कंपनी का ऐप है। ये ऐप काफी ट्रस्टेड ऐप है, इसलिए यह आपका समय खराब नहीं करेगा और यहाँ से आप रियल अर्निंग कर पाएंगे। यह मोबाइल ऐप “Toloka: Earn online” के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसमें आपकी कमाई डॉलर्स में होती है।

toloka earning app, toloka paise wala app, toloka se paise kaise kamaye.

Toloka App पर अर्निंग का तरीका –

Toloka ऐप छोटे-छोटे टास्क पूरे करने के पैसे देता है। इनमें से कुछ टास्क आप घर बैठे-बैठे पूरे कर पाएंगे जबकि, कुछ टास्क के लिए आपको घर से बाहर भी जाना पड़ सकता है। ऐप की मानें तो इनके अनुसार इस ऐप की मदद से एक व्यक्ति एक सप्ताह में 30 डॉलर की औसत इनकम करता है। इस इनकम को करने के लिए आपको रोजाना एक घंटे का समय लगेगा।

  • Toloka App पर आपको पचास अलग-अलग तरह के tasks पूरे करने को मिलते हैं।
  • एक टास्क को पूरा करने में आपको लगभग एक से पंद्रह मिनट का समय लग सकता है।
  • नये टास्क को सबसे पहले पाने के लिए ऐप की नोटिफिकेशन को बंद न करें।
  • Toloka में आप फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट अथवा एप्पल आईडी की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं, उसके बाद मोबाइल नंबर, OTP और अपनी जरूरी जानकारी भरनी होंगी।
  • मौजूद टास्क देखने के लिए ऐप में बाईं तरफ मेनू पर क्लिक करके “Available” ऑप्शन चुनें।
  • टोटल अर्निंग को देखने और बैंक में लेने के लिए मेनू में “My Money” पर क्लिक करें।
App का नामToloka: Earn online
ऐप के टोटल डाउनलोड्स1 करोड़ से ज्यादा (प्ले स्टोर पर)
ऐप में अर्निंग के तरीके छोटे-छोटे टास्क (जैसे इमेज में देखकर बताना की उसमें कोई इंसान है या नहीं, अपने पास की किराने की दूकान का फ़ोटो खींचकर अपलोड करना आदि) पूरे करके
हर महीने कितना कमा सकते हैं? इस विदेशी ऐप से हर महीने 7-8 हजार रूपये कमा सकते हैं।
कमाए पैसों को कैसे निकालें?Papara, Payoneer अकाउंट की मदद से पैसे निकालें।

Toloka App की ख़ास बातें –

  • मात्र एक टास्क पूरा करने के ही 15-20 रूपये मिल जाते हैं।
  • टास्क बहुत ही आसान रहते हैं, जैसा की आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं की केवल हिजाब में एक फ़ोटो अपलोड करने के आपको 15-20 रूपये मिल रहे हैं।
  • ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

#9. Big Winner पर जीतें हजारों रूपये –

हजारों लोग Big Winner ऐप का इस्तेमाल खाली समय में अर्निंग के लिए करते हैं। अगर आपके पास दिन में आधा से एक घंटे का समय भी है तो, इस ऐप से एक हजार रूपये कमाने के लिए यह समय पर्याप्त है। आपको शायद आधे घंटे में 500 रूपये कमाना मुश्किल लग रहा होगा लेकिन, कभी-कभी तो इस ऐप से मैंने आधे घंटे में 1500 रूपये तक भी कमाएं हैं।

Big Winner से अर्निंग –

big winner earning app, earning wala best app,

Big Winner नाम और फीचर्स के मामले में लगभग Super Winner App की तरह ही है, जहाँ आपको आसान-आसान गेम खेलने पर बहुत ज्यादा इनकम होती है। अर्निंग शुरू करने के लिए आपको नीचे दिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करना है और मोबाइल नंबर और पासवर्ड के बाद OTP भरकर अकाउंट बना लेना है। अब आप 2 तरीके से अर्निंग कर पाएंगे –

  • गेम खेलकर – इसमें सभी गेम अनुमान लगाकर खेले जाते हैं जैसे, “फार्च्यून व्हील” गेम में आपको व्हील में तीन (पीला, लाल, नीला) किसी एक कलर को चुनना होता है। व्हील घूमने के बाद अगर काँटा उस रंग पर रुक जाता है तो, आपके पैसे पीले और नीले रंग पर दुगने और लाल रंग आने पर 9 गुने हो जाते हैं।
  • रेफर करके – आपके रेफरल लिंक से अगर कोई न्यू यूजर अकाउंट बनाता है तो, आपको 10 रूपये मिलते हैं। साथ ही फ्रेंड के डिपॉज़िट अमाउंट का 1% पैसा आपको मिलता है।

ऐप में रेफर अर्निंग अथवा बोनस से आप गेम खेल सकते हैं, उस पैसे को सीधे निकाल नहीं सकते लेकिन, अगर आप इस पैसे से गेम खेलते हैं तो, उसमें जीती हुई राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

ऐप का नामBig Winner
क्या ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैवर्तमान में नहीं
ऐप में डाउनलोड बोनस10 रूपये
मिनिमम विड्रॉल लिमिट1 हजार रूपये
Payment MethodDirect Bank Account

#10. A23 Rummy पर कमाओं –

आपने भी कभी न कभी शाहरुख़ खान को A23 का Ad करते देखा ही होगा। उस TV Ad के बाद से ही ये ऐप लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अगर आपके पास एक से दो घंटे का फ्री रहता है और उसे आप सोशल मीडिया पर खराब करते हैं तो, उसकी जगह आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका टाइमपास भी हो जाएगा और 1 घंटे में आप अच्छा पैसा भी कमा लेंगे।

अगर आप इस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट (a23.com) पर विज़िट करेंगे तो, तो आपके सामने 2 ऐप्स आएँगे पहला A23 Rummy और दूसरा A23 Poker, इनमें से आप किसी एक या फिर दोनों को डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम A23 Rummy के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। मात्र 39 MB का यह ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद है।

A23 पर कमाई के तरीके –

ऐप के “Games” सेक्शन में आपको काफी सारे तरह के गेम्स देखने को मिलेंगे। इनमें ज्यादातर गेम्स के लिए आपको पैसे देने होंगे।इसके अलावा जब आप ऐप में 200 रूपये Add करते हैं तो, आपको 50 रूपये बोनस मिलता है। 100 रु. Add Cash करने पर 20 रु. बोनस और 7500 रूपये Add करने पर 3000 रु. का बोनस मिलता है।

ऐप में रेफर से अर्निंग का ऑप्शन भी दिया गया है लेकिन, यह भी केवल प्रीमियम यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं और पैसों की कमी है तो, आपको किसी अन्य ऐप की तरफ देखना चाहिए।

ऐप का नामA23 Rummy
ऑफिसियल वेबसाइटa23.com
ऐप से अर्निंग करने का तरीकारमी खेलकर, रेफर करके
रोजाना कितना कमा सकते हैं?रमी के अच्छे प्लेयर दिन के 500 रूपये बड़ी आराम से कमा सकते हैं। आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता जितनी अधिक है आपकी अर्निंग के बढ़ने की संभावना भी उतनी ही अधिक है।

#11. Meesho से कमाएं रोजाना 1 हजार रूपये –

Meesho, Amazon और Flipkart की तरह ही एक ई-कॉमर्स ऐप और वेबसाइट है। यहाँ आपको ऑनलाइन मार्केट में सबसे कम दामों पर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। जिस बजह से पिछले कुछ महीनों में Meesho के कस्टमर्स तेजी से बढ़े हैं। यहाँ 2024 में कमाई की एक बड़ी संभावना है। मीशों ऐप से पैसा कमाने के मुख्य तीन तरीके हैं –

  • प्रोडक्ट सेलिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
  • रिसेलिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
  • स्मार्ट कॉइन इकठ्ठा करके बचत करें।
meesho hai paisa kamane wala app, meesho se paise kamaye,

मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर अर्निंग – मीशो ऐप पर खुद का प्रोडक्ट बेचना बहुत आसान है, Meesho के साथ आपको प्रोडक्ट डिलीवरी कॉस्ट काफी कम पड़ती है और मीशो आपसे किसी भी प्रोडक्ट का 0% कमीशन चार्ज करता है। मीशो पर सामान बेचने के चार आसान स्टेप्स हैं –

  • Meesho ऐप में प्रोफाइल ऑप्शन पर जाकर “Become a Supplier” पर क्लिक करें।
  • Start Selling बटन पर क्लिक करके, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड भरकर Supplier अकाउंट बनाएं।
  • अब कैटेलॉग अपलोड करें और ऑर्डर आने का इंतजार करें।
  • जैसे ही ऑर्डर आएगा आपको इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से मिल जाएगी।
  • अब मीशो के लॉजिस्टिक पार्टनर आपके यहाँ से सामान ले जाएंगे और कस्टमर्स तक पहुँचा देंगे।
  • डिलीवरी के 7 दिन बाद आपको आपका पेमेंट बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
  • प्रोडक्ट और कस्टमर्स संबन्धित सभी जानकारी आपको “सप्लायर डैशबोर्ड” में मिलेंगी।

रिसेलिंग से जबरदस्त कमाई – रिसेलिंग मतलब किसी भी प्रोडक्ट को फिर से बेचना। रिसेलिंग में आप किसी दूसरे के लिए प्रोडक्ट को ऑर्डर करते हैं। इसमें आप खुद का नहीं बल्कि कस्टमर का एड्रेस भरते हैं और नीचे दिए गए रेसलिंग वाले विकल्प को चुनते हैं। अब आप अपने हिसाब से अपना कमीशन सेट कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को डिलीवर करने का काम भी मीशो के लॉजिस्टिक पार्टनर्स ही करेंगे और अगर कस्टमर प्रोडक्ट रिटर्न नहीं करेगा तो, आपका कमीशन आपको मिल जाएगा। (नीचे दी गई इमेज देखें)

meesho se paise kaise kamaye, meesho se earning ke tarike,

स्मार्ट कॉइन प्रोडक्ट खरीदकर बचत – मीशो कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने पर सुपर कॉइन देता है, इसमें एक कॉइन की कीमत एक रूपये के बराबर होती है। आप इन कॉइन की मदद से शॉपिंग करते वक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। मतलब इसमें भी आपको एक तरह से प्रोफुट ही होता है। इसके अलावा मीशो पर कुछ प्रोडक्ट्स बल्क में बहुत सस्ते मिल जाते हैं, जिन्हें आप लोकल मार्केट में रिटेल में बेचकर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

App का नामMeesho: Online Shopping App
App के Downloads500 मिलियन से ज्यादा (प्ले स्टोर पर)
क्या सच में यहाँ अर्निंग की जा सकती है?जी हाँ, मेहनती लोग मीशो से अच्छी इनकम कर रहे हैं।
यहाँ कितनी अर्निंग कर सकते हैं ? महीने के 35-40 हजार रूपये।

#12. mRewards App देता है अच्छा Paisa –

अभी तक हमने जितने भी ऐप्स के बारे में बताया सभी में ज्यादा से ज्यादा 2 तरीकों से अर्निंग की जा सकती है लेकिन, इस ऐप में आपको अलग-अलग तरीकों से कमाई का मौका मिलता है। यहाँ आप वीडियो देखकर, छोटे-छोटे टास्क पूरे करके  करके भी अर्निंग कर पाएंगे।

mrewards earning app, mrewards app se paise kaise kamaye,

mRewards ऐप में आपको लूडो खेलकर, सर्वे पूरा करके, स्क्रैच कार्ड से भी अर्निंग करने का मौका मिलता है। जो भी राशि आप इस ऐप की मदद से कमाते हैं उसे आप GPay, Flipkart आदि के गिफ्ट कार्ड के रूप में निकाल सकते हैं या फिर UPI की मदद से अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

स्कूल अथवा कॉलेज स्टूडेंट की शॉपिंग और जेबखर्च के लिए यह ऐप एकदम परफेक्ट है, इसलिए इसको पार्ट टाइम अर्निंग के लिए ज्यादातर स्टूडेंट्स ही इस्तेमाल करते हैं।

ऐप में अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक का प्रोसेस –

  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद ईमेल आईडी की मदद से साइन आप करें।
  • होम पेज पर मौजूद किसी भी गेम को खलने के लिए Play बटन पर क्लिक करें।
  • प्ले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ परमिशन allow करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको गेम खेलने पर हर मिनट कॉइन्स मिलेंगे।
  • शुरुआत में आपको सबसे ऊपर वाले गेम से ही शुरुआत करनी होगी, तभी अन्य गेम्स अनलॉक होंगे।
  • सभी तरह कॉइन कमाने के बाद रिवार्ड्स वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने पैसे को किस रूप में निकलना चाहते हैं, यह चुने।
  • mRewards ऐप में 500 साइंस का मतलब 3 रूपये होता है।
  • ऐप को डाउनलोड करने पर आपको 499 कॉइन बोनस के रूप में मिलते हैं।
  • स्क्रीन पर राइट साइड में दिए बबल गिफ्ट पर क्लिक करने पर आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है।

रेफर से करें सबसे अच्छी इनकम –

आप ऐप में ऊपर दिए गए सभी गेम्स को खेलकर भी अर्निंग कर सकते हैं लकिन, वह अर्निंग निश्चित है और रोज के 100-50 रूपये से ज्यादा कर भी नहीं सकते। लेकिन यहीं पर रेफर एक ऐसा शानदार ऑप्शन है जिसकी मदद से आप रोज के 200-300 रूपये बिना कुछ किए ही कमा सकते हैं क्योंकि, जब आपके रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करने वाला आपका दोस्त अपना पहला कॉइन कमाएगा तो, आपको भी 250 कॉइन्स मिलेंगे। इसी के साथ-साथ आपको फ्रेंड की इनकम का 10% कमीशन भी मिलेगा।


#13. UniBit App से पैसा कमाएं –

unibit hai best paisa kamane wala app, earning app,

जो लोग ऐसा अर्निंग ऐप चाहते हैं जिसमें, उनको खुद का पैसा न लगाना पड़े, बस थोड़ा-सा समय लगाकर वे मनोरंजन के साथ-साथ कुछ जेबखर्च भी निकाल सकें तो, यह ऐप ऐसे सभी लोगों को खूब पसंद आता है। इस गेमिंग अर्निंग ऐप में आपको Paid एंट्री फीस के साथ-साथ फ्री वाले टूर्नामेंट भी मिलते हैं।

Unibit App में कमाई के विकल्प –

इसमें आप लूडो जैसा आसान गेम खेलकर अर्निंग कर पाएंगे। ऐप में आप जितना भी कमाते हैं, उसे आप UPI की मदद से अथवा सीधे बैंक में ले सकेंगे लेकिन, अगर आप एक दिन में एक से ज्यादा बार पैसे विड्रॉ करते हैं तो, आपको प्रत्येक विड्रॉ पर 3 रूपये का चार्ज लगता है।

मुझे निजी तौर पर यह ऐप इसलिए भी  पसंद आता है क्योंकि, इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान है। यह ऐप पिछले काफी दिनों से वर्क कर रहा है और रोजाना सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग इससे अर्निंग कर रहे हैं।

रेफर इनकम – अगर आप UniBid को अपने जानने वालों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको उनकी अर्निंग का लगभग 0.50% कमीशन के रूप में मिलेगा। मतलब आप बस रेफर कीजिए और इंतजार कीजिए। दूसरे लोग मेहनत करेंगे और आप अर्निंग करेंगे।

AppUniBit
Unibit में अर्निंग कैसे होती हैफ्री अथवा पेड लूडो गेम्स खेलकर, रेफर के जरिए
रोजाना कितना कमा सकते हैं?गेमिंग स्किल पर निर्भर करता है। (अच्छी स्किल्स के साथ रोज के 1-2 हजार तक भी कमा सकते हैं।)
क्या इस ऐप को यूज़ करना सेफ है?जी हाँ , Unibit 100% सेफ ऐप है।

ऐप का पेमेंट प्रूफ के लिए नीचे दी गई वीडियो देखें


#14. Rummy Loot App –

इस ऐप में आप गेम खेलकर आप केवल 10 मिनट में भी 200 रूपये की कमाई कर सकते हैं, इस ऐप का नाम रमी लूट है लेकिन, इसमें रमी के अलावा भी बहुत तरह के आसान-आसान गेम्स हैं जैसे – Ludo, Car Roulette, Rummy, Poker, Dragon VS Tiger आदि। यदि इनमे से आपको कोई 1 गेम भी आता है तो आप फ्री में इस ऐप से कमाई कर सकते हैं।

rummy loot earning app,

इस ऐप को इंस्टाल करते ही आपको 41 रूपये का बोनस मिलता है, जिससे आप गेम खेल सकते हैं और, और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका दोस्त आपके रेफर लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है तो, आपको 80-100 रूपये तक का बोनस और मिल जाएगा। (ऐप में बोनस ऑफर प्राइस बदलता रहता है)

दिन में जब भी आपको 15-20 मिनट का समय भी हो तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और रोज के 400-500 रूपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल आप Sunday को Fun के लिए भी कर सकते हैं।

App NameRummy Loot
Rummy Loot agent commission60rs-25000rs
Sign Up Bonus₹41
Refer & Earn30% Commission + Up to ₹100/Refer
Minimum Withdrawal₹100
Telegram channelhttps://t.me/rummylootvip
Customer service Whatsapphttp://wa.me/919361229867

#15. Facebook App हर महीने लाखों कमाने का मौका –

Facebook एक बहुत पुरानी Social media website और मोबाइल ऐप है। यह इतना पॉपुलर है की जो भी लोग स्मार्टफोन चलाते हैं, उनमें से लगभग सभी लोगों का फेसबुक अकाउंट तो बना हुआ होगा ही, चाहे वे अभी फेसबुक यूज़ करते हो या नहीं। फेसबुक द्वारा हम दुनिया के बहुत सारे लोगों से जुड़ सकते हैं, उन्हें अपना दोस्त बना सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं। चूँकि यहाँ बहुत सारे लोग हैं इसलिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

फेसबुक से पैसा कमाने के उपाय –

फेसबुक से पैसे कमाना बहुत मुश्किल काम नहीं है। अगर आप शुरुआत में 5-10,000 रूपये इन्वेस्ट कर सकते हैं तो, यह और भी आसान बन जाता है।

A) फेसबुक पेज के जरिए Affiliate Marketing करके –

आपका पेज चाहे किसी भी टॉपिक पर हो, अच्छी ऑडियंस बनने के बाद आप पेज पर Amazon, Flipkart आदि के एफिलिएट लिंक शेयर करेंगे तो, आपको जानने वाले आपके लिंक से प्रोडक्ट्स खरीदेंगे ही, जिसके बदले आप अच्छा कमीशन कमा पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके पेज पर 20 हजार फॉलोवर्स हैं। अगर आप कोई अमेज़न का 5% एफिलिएट कमीशन वाला 2000 रूपये का प्रोडक्ट अपने पेज पर शेयर करते हैं और 20 हजार में से केवल 5 लोग उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं, तो आपको 500 रूपये की कमाई हो जाएगी।

पैसा लगाकर फेसबुक से अर्निंग करें –

अगर आपके पास शुरुआत में खर्च करने के लिए 5-7 हजार रूपये हैं तो, आप एफिलिएट प्रोडक्ट का लेंडिंग पेज बनाकर फेसबुक Ad के माध्यम से इसे प्रमोट कर सकते हैं। फेसबुक खुद ही वह Ad ऐसे लोगों को दिखाएगा जिन्हें उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी। जब वे लोग आपके उस पेज पर जाकर प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

B) Facebook Page मॉनेटाइज़ कराकर पैसे कमाए –

शुरुआत में Facebook को पैसा कमाने के लिए नहीं बनाया गया था लेकिन, YouTube को देखते हुए अब Facebook भी खुद को काफी बदल रहा है। अब यूट्यूब की तरह ही फेसबुक ने Facebook Page Monetization Program चला रखा है, जिसकी मदद से आपके पेज का वीडियो, फोटो, टेक्स्ट कॉन्टेंट पर Ad आते हैं और उसके बदले आप पैसा कमा पाते हैं।

facebook app se earning ke tarike, facebook se paise kamaye,

फेसबुक पेज मॉनेटाइज़ेशन टूल्स –

फेसबुक पेज पर आप रील्स, फोटोज़, लॉन्ग वीडियोस, टेक्स्ट पब्लिश कर सकते हैं। इन सभी को मॉनेटाइज़ करने के लिए फेसबुक ने अलग-अलग टूल्स बनाए हैं। इन सभी टूल्स को आप किसी भी फेसबुक पेज के मॉनेटाइज़ेशन सेक्शन में देख सकते हैं।

फेसबुक पेज पर रील्स कंटेंट को “Ads on Reel” टूल के जरिए मॉनेटाइज़ किया जाता है। जबकि 3 मिनट से ज्यादा बड़ी वीडियो को In-Streme Ad के जरिए और Live वीडियो को Live Ad टूल के जरिए मॉनेटाइज़ किया जाता है। इसके अलावा फेसबुक का परफॉर्मेंस बोनस प्रोग्राम भी है, जिसमें फेसबुक कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को अच्छा कंटेंट बनाने पर बोनस देता है।

फेसबुक वीडियो मॉनेटाइज़ेशन से कितना कमा सकते हैं?

अगर आपके पेज पर पब्लिश लॉन्ग वीडियो पर 3-4 हजार व्यूज आते हैं और वीडियो कम से कम 5-10 मिनट की हो तो, फेसबुक आपको 3-4 हजार व्यूज पर 1-3 डॉलर की अर्निंग होगी। अगर आप ज्यादा व्यूज भी नहीं बटोर पाते हैं तो, 25-30,000 रूपये महीना आराम से कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ऐसे टॉपिक को चुनना है, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो और जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि हो। जैसे मुझे नयी-नयी मूवीज देखने और चुटकुले पढ़ने में रूचि है, इसलिए मैने मूवीज और चुटकुलों से सम्बन्धित एक फेसबुक पेज बनाया था।

मैं उस पेज पर नयी-नयी मूवीज की न्यूज़ और उन मूवीज को सबसे पहले देखकर रिव्यु करता था, जो काफी लोगों को पसंद आता था और इसकी बजह से मेरे फेसबुक पेज पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स को गए थे। इस पेज पर जो भी चुटकुले पब्लिश करता था उन्हें मैं गूगल से ही कॉपी करता था। 😉

#3. Facebook Video मोनेटाइजेशन की मुख्य शर्तें –

अब यदि आप Youtube की तरह facebook page पर video upload करते हैं, तो आपको पैसे मिलते हैं लेकिन, उससे पहले आपको facebook की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा तभी आप पैसे कमा पायेंगे। वे शर्ते निम्नलिखित हैं –

  • In-Stream मॉनेटाइज़ेशन – इस टूल से अपने पेज की लॉन्ग वीडियोस को मॉनेटाइज़ करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 5 हजार फॉलोवर्स, 60 दिन में 60 हजार मिनट का वॉचटाइम और पिछले 30 दिन में 5 वीडियोस पब्लिश होना जरूरी है।
  • Live Ad – पेज पर लाइव आने वाले लोग अगर उस लाइव वीडियो से अर्निंग करना चाहते हैं  तो, Live Ad टूल की मदद से लाइव वीडियो पर Ad दिखेंगे। इसका अप्रूवल लेने के लिए आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए।
  • Invite Only – फेसबुक पर परफॉर्मेंस बोनस और Ads on Reel वाला टूल आपको तभी मिलता है, जब फेसबुक टीम आपको खुद इसके लिए इनवाइट करती है। इसके लिए आपको अपने पेज पर अच्छी-अच्छी रील्स और पोस्ट्स पब्लिश करनी पड़ती हैं।

अगर आप कुछ दिन तक, fb पर अच्छे से video बनाकर अपलोड करते हैं तो, Facebook के द्वारा बताई गई ये शर्ते ज्यादा मुश्किल नहीं है । अगर आप entertainment category की वीडियो बनाते हैं, तो आप बहुत ही जल्दी अपने Facebook पेज से earning शुरू कर पायेंगे ।


#16. Mobikwik App से कमाएं ढेर सारा पैसा –

आपको बता दें की Mobikwik कोई नॉर्मल अर्निंग ऐप नहीं है, ये एक इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से बनाई गई ऐप है।  यहाँ आपको इन्वेस्टमेंट के काफी सारे विकल्प मिलते हैं लेकिन, हम आज जिस ऑप्शन के बारे में बात करेंगे वह है, Mobikwik का Xtra फीचर।

mobikwik app se paisa badhao,

यहाँ आपका पैसा लगभग रिस्क फ्री ही होता है और आपके पैसे पर आपको साल का 12% ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपके पास कम से कम 1 हजार रूपये होने चाहिए। स्टूडेंट्स या फिर बहुत कम बचत कर पा रहे लोग भी इसमें आसानी से इन्वेस्ट करके अपना पैसा बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको कभी पैसे की अर्जेन्ट जरुरत पड़ जाए तो, आप अपने पैसे को तुरंत निकाल भी सकते हैं लेकिन, उसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट के समय ही बिना लॉक-इन वाला ऑप्शन चुनना होगा। इसके अलावा आपके पैसे पर मिलने वाला ब्याज भी आप रोज विड्रॉ कर पाएंगे। अगर आपने एक बार इस ऐप को डाउनलोड करके इन्वेस्टमेंट शुरू कर दी  तो,आप FD और गोल्ड में पैसा इन्वेस्ट करना भूल जाएंगे।

एप्लिकेशन का नामMobiKwik: BHIM UPI & Wallet
कितने रूपये से शुरू करना चाहिए?वैसे तो 1 हजार से शुरू कर सकते हैं लेकिन, अच्छी कमाई के लिए कम से कम 50 हजार या 1 लाख इन्वेस्ट करें।
कितना रिस्क होता है?रिस्क लगभग ना के बराबर है।
महीने में कितनी कमाई होगी?यह एक सेफ इन्वेस्टमेंट है, जिसमें आपके पैसे के 1% के हिसाब से आप हर महीने कमाएंगे 
पैसे कैसे निकाल पाऐंगे?आप रोज जितनी भी अर्निंग करेंगे उसे एक क्लिक में अपने बैंक अकाउंट में ले सकेंगे।

Mobikwik से कमाई –

Mobikwik में कमाई के कई तरीके हैं लेकिन, Xtra में इन्वेस्टमेंट और रेफर करके कमाई का फीचर ज्यादातर लोगों को पसंद आता है। इसमें इन्वेस्ट करना बहुत आसान है –

  • सबसे पहले ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके Mobikwik App डाउनलोड करें।
  • सभी  जरूरी दस्तावेज  अकाउंट बना लें। (यह इन्वेस्टमेंट से जुड़ा ट्रस्टेड ऐप है इसलिए आपका पैन कार्ड, आधार जैसे डॉक्युमेंट्स भी लगेंगे)
  • अकाउंट में लॉगिन करने के बाद होम पेज पर Xtra वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अमाउंट और लॉक-इन पीरियड आदि सलेक्ट करना है।
  • अब आपको 24-48 घंटों के बाद से आपके पैसों पर इंट्रेस्ट मिलना शुरू हो जाएगा।
  • अभी सभी इस तरह के इन्वेस्टिंग ऐप्स ने ऐप में लॉक-इन पीरियड को जरूरी कर दिया है, इसलिए आपको इस ऐप में भी कम से कम 3 महीने के लिए अपने पैसे को इन्वेस्ट करके रखना होगा।

रेफर से अर्निंग – Mobikwik App का रेफर प्रोग्राम भी है, जिसमें आपको प्रत्येक सफल रेफर पर 20 रूपये मिलते हैं। मतलब रोज के 5-10 लोगों को भी डाउनलोड कराया तो, 100-200 रूपये तो ऐसे ही हो जाएंगे।


#17. TurtlemintPro App से कमाइये पैसा –

अभी तक बताए गए ज्यादातर ऐप्स केवल टाइमपास के लिए हैं, जिन्हें आप खाली समय में यूज़ कर सकते हैं और दिन के 200-400 रूपये की अर्निंग कर सकते हैं लेकिन, TurtlemintPro प्रोफेशनल लोगों के लिए बनाया गया ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से महीने में 50 हजार रूपये कमाना भी कोई बड़ी बात नहीं है।

TurtleMint Pro Earning App,

इस ऐप में आप इंश्योरेंस बेचकर अर्निंग कर सकते हैं। इसमें कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, बाइक  इंश्योरेंस जैसे काफी तरह के ऑप्शन आपको मिलते हैं। इसमें आपको केवल घर बैठकर काम नहीं करना है बल्कि, यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है, जिसके कॉन्टेक्ट्स काफी अच्छे हैं।

अगर आपके पास ऐसे लोग हैं जो किसी भी तरह के इंश्योरेंस के लिए मान जाते हैं तो, यहाँ आपको एक व्यक्ति का  इंश्योरेंस कराने का लगभग 12-30 प्रतिशत का कमीशन मिल जाएगा। यह राशि आप अपने बैंक में ले सकेंगे।

एप्लिकेशन का नामTurtlemintPro – Sell Insurance
कितनी लागत में शुरू होगी कमाई0 इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं।
अर्निंग के तरीके रेफर के जरिए और इंश्योरेंस बेचकर
कमाई हम तक कैसे पहुँचेगीऐप द्वारा सीधे बैंक अकाउंट में
रोजाना 3-5 घंटे समय देंगे तो, कितनी अर्निंग कर सकते हैं?लगभग 25-30 हजार/महीना

TuritleMintPro से ज्यादा कमाई के उपाय –

इस ऐप से ज्यादा अर्निंग वही व्यक्ति कर सकता है, जिसको पब्लिक में अपनी बात अच्छी तरह रखनी आती है। बिना सोशल स्किल्स के आप लोगों को इंश्योरेंस नहीं बेच पाएंगे क्योंकि, इसमें विश्वास एक बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है।

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस या जॉब करते हैं, जिसमें आपको अक्सर ऐसे लोगों के सम्पर्क में रहते हैं, जो इंश्योरेंस  लेने के इच्छुक हैं या इसके लिए सामर्थवान हैं तो, ज्यादा चांस हैं की आप इससे अर्निंग करना शुरू कर देंगे।

प्रक्रिया और इनकम का अनुमानित उदाहरण –

  • जब भी कोई व्यक्ति अपनी कार या बाइक का इंश्योरेंस कराना चाहे तो, आप इस ऐप में उसकी बाइक का नंबर डालें। 
  • अब आपके सामने बहुत सारी इंश्योरेंस कम्पनी की लिस्ट आ जाएगी।
  • अपनी मर्जी का इंश्योरेंस प्लान चुनें और पेमेंट पेज पर जाएं।
  • आप खुद भी उनका पेमेंट करके उनसे कैश ले सकते हैं या फिर आप उनको व्हाट्सप्प के जरिए पेमेंट लिंक भेज सकते हैं, जहाँ वे पेमेंट कर पाएंगे।

मान लेते हैं हिमांशु जी को अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराना है और उनके चुने हुए प्लान का प्रीमियम लगभग 3000 रूपये है तो, आपको ऐप में बाइक इंश्योरेंस कमीशन रेट के अनुसार (जोकि इस समय 17.5% है) आपको 525 रूपये मिल जाएंगे।

TuritleMintPro पेमेंट की तारीख –

इंश्योरेंस करने के बाद आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में आने तक लगभग 1 महीने का समय लगता है। आपको किस अकाउंट में पेमेंट चाहिए यह आपको ऐप में KYC करते वक्त चुनना होता है, जिसमें आपका बैंक अकाउंट नंबर लिया जाता है।


#18. 12% Club App में पैसा होगा तेजी से ग्रो –

12% Club “भारत पे” की तरफ से आने वाला बेहतरीन इन्वेस्टमेंट ऐप है। जैसा की नाम से ही पता चलता है की यहाँ भी आपको Mobikwik की तरह ही आपके पैसे पर 12%/बर्ष के हिसाब से ब्याज मिलता है। सभी छोटे-बड़े इन्वेस्टर्स जिनको पहले  कम रिस्क वाली पूंजी को गोल्ड में इन्वेस्ट करना पड़ता था, अब इसे अच्छे विकल्प के रूप में देखते हैं क्योंकि, जहाँ गोल्ड में सालाना लगभग 10% के रिटर्न मिलते हैं वहीं, 12% Club आपको 12% सालाना रिटर्न बिना कुछ किए ही दे रहा है।

12% Club इतने अच्छे रिटर्न कैसे देता है, क्या यह सेफ है?

12% Club बिल्कुल सेफ है और आज से नहीं पिछले कई सालों से मार्केट में बना हुआ है। यह P2P लेंडिंग की मदद से हमारे पैसे को इतनी तेजी से ग्रो कर पा रहा है। 12% Club ने बहुत साड़ी NBFC कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की हुई है, जो हमारे पैसे को आगे लोन के रूप में लोगों को देती हैं। 

एक इन्वेस्टर के पैसे को यह कंपनी बहुत छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर, कई लोगों को लोन के रूप में देती हैं। जिससे अगर कोई एक इंसान डिफ़ॉल्ट भी कर जाता है तो, इन्वेस्टर्स को नुकसान नहीं होता है। उस नुकसान की भरपाई कंपनी अपने प्रॉफिट में से कर देती है, इसलिए अभी तक सभी इन्वेस्टर्स को इस ऐप में लगभग 12% का ब्याज मिला है।

12% Club में पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका –

  • ऐप को डाउनलोड करके, ऐप में अकाउंट बनाएं।
  • अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और OTP भरें।
  • अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स और जानकारी को भरकर वेरीफाई करें।
  • अपनी पसंद का अमाउंट और लॉक-इन पीरियड चुनें।
  • 1-2 दिन बाद से आपका पैसा काम पर लग जाएगा और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

#19. ReFast App –

फिर से स्टूडेंट्स की पॉकेट मनी के लिए एक शानदार ऐप हाजिर है। इसमें अर्निंग के विकल्प काफी लिमिटेड हैं लेकिन, छोटे-मोटे ब्रेक में या पढ़ाई के बीच माइंड फ्रेश करने के लिए आप इस ऐप को यूज़ कर सकते हैं। ऐप का इंटरफेस बहुत ही आसान है और अर्निंग करने के तरीके भी बहुत ही सिंपल हैं।

refast earning app,

ReFast App से अर्निंग के तरीके –

इस ऐप में आपको स्पिन करके, मोबाइल रिचार्ज करके, DTH रिचार्ज करके और प्ले स्टोर के रिडीम बनाने पर भी अर्निंग का मौका मिलता है।

Free Daily Loot – इसमें आपको हर घंटे 5 स्पिन करने के लिए मिलते हैं। जिसमें आपको हर घंटे अधिकतम 50 रूपये तक कमा सकते हैं। स्पिन करने के लिए होम पेज पर स्पिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको स्पिन करने के लिए दो Ad देखने होंगे या फिर आप 0.50 रूपये देकर भी एक स्पिन कर सकते हैं। एक स्पिन में आप अधिकतम 250 पॉइंट्स तक जीत सकते हैं। जिनकी वैल्यू 2.5 रूपये के बराबर है।

Claim ₹50 Now – होम स्क्रीन पर आपको यह ऑफर दिखेगा जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज पर 50 रूपये का कैशबैक मिल सकता है। मोबाइल रिचार्ज तो हम हर महीने करते ही हैं, इसलिए यह ऑप्शन काफी बेस्ट है, इसमें हर रिचार्ज पर अच्छा कैशबैक मिलता है।

Add Money Cashback – ऐप में आप रिचार्ज के लिए अगर पैसे Add करते हैं तो, आपको अधिकतम 10% का कैशबैक मिलता है। मतलब 100 रूपये पर आप अधिकतम 10 रूपये अतिरिक्त मिलते हैं।रेफर से अर्निंग – ReFast एक सफल रेफर करने पर आपको, प्रत्येक नये डाउनलोड पर अधितम 10 रूपये और जब वह व्यक्ति इस ऐप से पहला रिचार्ज करेगा तो अधितम 10 रूपये तब मिलेंगे। इसके अलावा आपको उसकी कमाई का 10% 10% कमीशन भी इस ऐप में मिलेगा। ऐप में Quick Action वाले सेक्शन में आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपना रेफरल लिंक कॉपी कर सकते हैं।

एप्लिकेशन का नामReFast – Cashback Recharge DTH
ऐप के डाउनलोड्स10 लाख से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.4
ऐप में कमाई के तरीकेस्पिन करके, मोबाइल, DTH रिचार्ज करके, रेफर करके
रोज कितना कमा सकते हैं?100-150 रूपये

#20. Rush ऐप पर खेलते-खेलते अर्निंग करें –

Rush ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर लूडो खेलकर पैसे कमाने के लिए हुआ था लेकिन, इस ऐप में लूडो के अलावा भी बहुत सारे आसान-आसान और बेहतरीन गेम्स हैं, यहाँ आप Speed Ladders, Call Break, Tezz Ladders, Tezz Patti, Fruit Fight, Quizzy जैसे गेम्स खेलकर पॉकेट मनी कमा पाएंगे।

इस ऐप के केवल प्ले स्टोर पर 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं और यहाँ लाखों लोग रियल टाइम गेम खेलते रहते हैं। ऐप में होने वाले ग्राण्ड टूर्नामेंट में आपको 9 रूपये लगाकर भी 1000 रूपये या उससे ज्यादा जीतने का मौका मिलता है। इसके अलावा जब भी आप गेम खेलने के लिए ऐप में कैश जमा करते हैं तो रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं।

रियल कैश देने वाले एप्लिकेशन का नामRush App
कमाई के तरीके15 से ज्यादा अलग-अलग गेम्स खेलकर, रेफर के जरिए
क्या बिना पैसा लगाए खेल सकते हैं?नहीं, ज्यादातर टूर्नामेंट में आपको पैसा लगाकर ही खेलना होगा।
रोज एक घंटा गेम खेल कर कितना कमा सकते हैं?₹500 से ₹600 प्रतिदिन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.getrushapp.com/

Rush App से फ्री में पैसे कमाने का तरीका –

जैसा की आप अभी तक जान चुके होंगे की इस ऐप में आपको गेम्स खेलने के लिए शुरू में अपनी जेब से पैसे लगाने होंगे लेकिन, अगर आप बिना पैसे लगाए गेम्स खेलना चाहते हैं तो, नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें –

  • ऐप को उपरोक्त डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर और OTP भरकर अकाउंट बनाएं।
  • अब हमारा इनवाईट कोड 7HdpKW4L भरें।
  • हमारे रेफर कोड से आपको 60 रूपये का बोनस मिलेगा जिससे आप फ्री में गेम खेल पाएंगे।

ऐप में फ्री में गेम खेलने का दूसरा तरीका भी है, जिसमें आप को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ इस ऐप को शेयर करना है। इसके लिए जरूरी स्टेप्स जानें –

  • ऐप को ओपन करें और “Referrals” वाले सेक्शन में जाएं।
  • शेयर के बटन पर क्लिक करें और दोस्तों को अपना invite link भेजें।
  • जब आपका कोई दोस्त पहली बार आपके लिंक से ऐप को डाउनलोड करेगा तो, आप अधिकतम 1010 रूपये कमा सकते हैं।
  • जब आपका दोस्त ऐप में साइन अप करेगा तो, आप 20 रूपये कमाएंगे।
  • जब आपका फ्रेंड ऐप में पहली बार डिपॉज़िट करेगा तो, आपको डिपॉज़िट अमाउंट का 50% जोकि, अधिकतम 50 रूपये तक हो सकता है वो मिलेगा।
  • जब आपका दोस्त गेम्स खेलेगा तो, आप कमाएंगे। इससे आपको अधिकतम 940 रूपये तक मिल सकते हैं।
  • इस रेफर की कमाई को भी आप फ्री में खेलने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।

अर्निंग को अपने बैंक में ट्रांसफर कैसे करें?

अर्निंग को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको ऐप Wallet वाले सेक्शन में जाना है और Withdraw के बटन पर क्लिक करना है। पहली बार ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको इस ऐप में कुछ रूपये डिपॉज़िट करने होंगे, इसके लिए Add Cash के बटन पर क्लिक करें। अब अमाउंट चुनकर नेट बैंकिंग अथवा किसी वॉलेट की मदद से pay कर दीजिए। अब आप अपनी अर्निंग को निकाल सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखकर समझें


#21. Fanclash ऐप लुटा रहा है पैसा –

आजकल छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी वीडियो गेम्स को काफी पसंद करते हैं। माइंड फ्रेश करने के लिए आप भी PUBG (BGMI), FreeFire खेलते ही होंगे लेकिन, उसेक बदले आपको पैसे नहीं मिलते होंगे, फिर चाहे आप कितने ही प्रो प्लेयर क्यों नहीं हो। लेकिन अब आपको इस तरह की वीडियो गेम्स खेलने पर भी अर्निंग होगी।

लेकिन इस ऐप से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपकी गेमिंग स्किल बहुत ही शानदार होनी चाहिए क्योंकि, गेम में आप जितने ज्यादा Kill करेंगे, आपको उसी के हिसाब से पैसे मिलेंगे। यह ऐप आपको प्रत्येक Kill के हिसाब से ₹5 देता है, मतलब प्रो प्लेयर एक तरफ तो चिकन डिनर जीतेगा और दूसरी तरफ 50 से ₹100 की अर्निंग भी हो जाएगी।

कमाई वाली एप्लिकेशन का नामFanclash App
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://fanclash.in/
कैसे कमाई सकते हैं?BGMI या फ्री फायर खेलकर,  रेफर के जरिए
एक दिन में कितनी अर्निंग  हो पाएगी?अच्छी गेमिंग स्किल के साथ आप इस ऐप से रोजाना 800 से ₹900 तक  आराम से कमा सकते हैं।
कमाई गई पैसे बैंक अकाउंट में कैसे आएंगे?UPI के जरिए

Fanclash को डाउनलोड करने से पैसे निकालने तक का प्रोसेस –

अभी तक आप यह तो समझ ही गए होंगे की, इस ऐप में पैसा कमाना कितना आसान है? इसलिए अगर आप इससे अर्निंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  •  ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।
  •  ऐप में अपने मोबाइल नंबर अथवा गूगल अकाउंट की मदद से अकाउंट बनाएं।
  •  अकाउंट बनाते ही आपको ₹25 का साइन अप बोनस मिलेगा।  इसे आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर पाएंगे।
  •  अब आप इस ऐप में टीम बनाना अथवा गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
  •  टीम बनाने के लिए ऐप में आपको 38 क्रेडिट  फ्री मिलते हैं।

Fanclash में अर्निंग का दूसरा तरीका यानी, BGMI और फ्री फायर खेलकर पैसे कमाना सबसे ज्यादा पॉपुलर है।  शुरुआत में आप एक से दो टूर्नामेंट की जॉइनिंग फीस साइन अप बोनस के जरिए भर पाएंगे। इससे आप आगे के खेल के लिए अर्निंग कर सकते हैं।

30 मिनट में 60 रूपये –  कुछ प्रो प्लेयर तो एक-एक गेम में 10 से 12 Kills भी कर देते हैं। इस हिसाब से आप एक गेम में ही 50 से 60 रुपए कमा लेंगे। मेरा मानना है कि अगर आपको BGMI और FreeFire गेम खेलने की अच्छी समझ है, तो आपके लिए Fanclash ऐप ही सबसे बेस्ट है।


#22. Skkily App है Paise कमाने Wala ऐप –

अगर आपको जल्दी से कोई गेमिंग अर्निंग ऐप पसंद नहीं आता है और आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जहां, बोट कम से कम हो और रियल प्लेयर्स के बीच ही कॉम्पिटिशन हो तो, यह ऐप आपके लिए है। यहाँ आप रोज के 50-100 रूपये नहीं बल्कि, 700-800 रूपये भी कमा सकते हैं और लाखों रूपये भी जीत सकते हैं, इसका प्रोसेस हमने आगे बताया है।

आप अपनी अर्निंग को जब चाहे UPI के माध्यम से या डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। ऐप में बहुत अलग-अलग टूर्नामेंट हैं, जहाँ हर एक की एंट्री फीस और विनिंग अमाउंट भी अलग-अलग है। 

आप जितना ज्यादा पैसा लगाकर गेम खेलते, जितना रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, आपके ज्यादा पैसे कमाने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। ऐप में फिलहाल साइन आप बोनस 130 रूपये तक मिल रहा है, जिसे पाने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी को ऐप में वेरीफाई करना होगा।

लूडो गेमिंग अर्निंग एप्लिकेशन का नामSkkily App
कौन-कौन इस गेम से अर्निंग कर सकता है?जिसके पास लूडो गेम खेलने की अच्छी स्किल्स हैं।
कितनी अर्निंग कर सकते हैं?रोजाना 700-800 रूपये भी कमा सकते हैं।
कमाए गए पैसे कैसे मिलेंगे?UPI के जरिए
क्या रेफर इनकम होती है?हाँ

Skkily App, Google Play Store की कुछ नियम व शर्तों को नहीं मानता है, इसलिए यह प्ले स्टोर पर नहीं है। इसे आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://skkily.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें की यह ऐप पूरी तरह से सेफ है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख सकते हैं।

Skilly पर मोबाइल से अर्निंग करने का प्रोसेस –

Skkily पर अर्निंग का मुख्य तरीका गेम खेलकर पैसा कमाना है, इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने चाहिए –

  • ऊपर दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें और अकाउंट बनाकर ओपन करें।
  • अब होम स्क्रीन पर मौजूद किसी भी पसंद के टूर्नामेंट को चुनें और एंट्री फीस देकर जॉइन हो जाएं।
  • अब आपको बहुत ही ध्यान से गेम खेलना है और प्रतिद्वंदी से ज्यादा पॉइंट्स करने हैं।
  • अगर आप गेम जीत जाते हैं तो, शुरुआत में तय की गई जीत राशि आपकी हो जाएगी।

खुद का पैसा न लगाकर खेलने वाले ज्यादातर बच्चे, अपने रेफरल लिंक से अपने दोस्तों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर देते हैं और फिर रेफरल बोनस से फ्री में गेम्स खेलकर अर्निंग करते हैं, आप भी ऐसा कर सकते हैं –

  • ऐप को ओपन करके, होम पेज पर ही रेफर एंड अर्न वाले बैनर पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपका रेफरल लिंक मिल जाएगा, जिसे आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना है।
  • जब भी आपके लिंक पर क्लिक करके कोई न्यू यूजर ऐप में अकाउंट बनाएगा तो, आपको 20 रूपये की रेफरल अर्निंग मिलेगी।
  • इस रेफरल अर्निंग को आप सीधे बैंक में नहीं ले सकते, यह केवल गेम खेलने के काम आ सकती है।

Skkily में तीसरा सबसे ज्यादा अर्निंग कराने वाला ऑप्शन है, लीडरबोर्ड में टॉप 3 में आना। अगर आप काफी ज्यादा गेम्स खेलते हैं और आपकी गेमिंग स्किल्स कमाल की हैं और आप टॉप 3 की लिस्ट में आ जाते हैं तो, आपको लाखों रूपये मिलेंगे। लीडरबोर्ड में, ऐप में ज्यादा से ज्यादा गेम्स खेलने वाले लोगों को शामिल किया जाता है।


#23. Tick App पर फ्री में कमाएं –

Tick App एक ऐसा अर्निंग ऐप है जो आपको फ्री में विडिओ देखने के पैसे देता है। आप जितनी ज्यादा वीडियो दिनभर में देख सकते हैं, उतनी ज्यादा अर्निंग इस ऐप से कर सकते हैं। इस ऐप में इंस्टाग्राम की तरह ही रील्स होती हैं, उन्हीं शॉर्ट वीडियोस को देखने पर पैसे मिलते हैं।

ऐसे लोग जो अर्निंग ऐप्स में पैसा नहीं लगाना चाहते या फिर जिनकी गेमिंग स्किल्स अच्छी नहीं है, यह ऐप उनके लिए है। इसमें आप दिन में 2-3 घंटे काम करके 100-200 रूपये कमा पाएंगे। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील देखने में समय लगाते हैं तो, अब से आपको इंस्टा की जगह Tick App पर वीडियोस देखना शुरू कर देना चाहिए।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पार भी मौजूद है, जिसे आप नीचे दिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं। इसके बाद गूगल अकाउंट से अकाउंट बनाकर, यूज़ करना शुरू कर सकते हैं।

आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियोस देखनी हैं, जिसके बदले आपको कॉइन्स मिलते रहेंगे। बाद में आप इन कॉइन्स को Paytm के जरिए अपने बैंक में ले सकते हैं।

वीडियो देखने के बदले पैसा देने वाला एप्लिकेशनTick:watch to earn
टोटल डाउनलोड्स50 लाख से ज्यादा
अर्निंग कैसे कर सकते हैंशॉर्ट वीडियोस देखकर
अपने जेब से कितने पैसे लगाने होंगेज़ीरो रूपये
रोजाना कितना कमा पाएंगेदिनभर में 300-500 रूपये कमा सकते हैं।

Tick App में अर्निंग का प्रोसेस –

ऐप में अकाउंट बनाने के बाद जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो, उसके बाद अगर आप इस ऐप में 2-3 घंटे तक शॉर्ट वीडियोस देखेंगे तो, अनुमानित 10-12 हजार कॉइन्स तो कमा ही लेंगे। आपको बता यहाँ 100 कॉइन्स की कीमत 1 रूपये के बराबर है, मतलब आपकी अर्निंग 100-120 रूपये के आस-पास हो जाएगी।

अर्निंग को बैंक में लें –  जैसे ही आपके Tick अकाउंट में 174 रूपये हो जाएंगे, आप अपने पैसे को Paytm की मदद से निकाल सकते हैं। ये स्टेप्स फॉलो करें –

  • अब 7 दिन के अंदर आपका पैसा आपको मिल जाएगा।
  • ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
  • Withdraw पर क्लिक करें।
  • Paytm का विकल्प चुनें और वह नंबर भरें जिस नंबर पर आपका Paytm है।
  • अब Withdraw के बटन पर क्लिक करके पेमेंट रिक्वेस्ट करें।

#24. VidMate Cash पर मिलेगा फ्री अर्निंग का मौका –

अगर आप भी मेरी तरह अक्सर कुछ यूट्यूब वीडियोस को अथवा इंस्टाग्राम रील्स को अपने फोन गैलरी में सेव करते हैं तो, आपने कभी न कभी इस ऐप की मदद जरूर ली होगी। यहाँ आप किसी भी यूट्यूब, इंस्टाग्राम वीडियो का लिंक भरकर उस वीडियो को सीधा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में यह एक अर्निंग ऐप भी है जहाँ से हजारों की संख्या में लोग अच्छी अर्निंग करते हैं।

पिछली अपडेट के बाद अब VidMate ऐप में वीडियो देखने के तो पैसे मिलेंगे ही, साथ में टास्क पूरे करने पर भी अर्निंग होगी। यहाँ आपको बहुत सारे ऐप्स को डाउनलोड करने के टास्क मिलते हैं, प्रत्येक ऐप को डाउनलोड करने पर आपको कुछ कॉइन्स मिलते हैं। VidMate के ये कॉइन्स रूपये में बदलकर आपको मिलते हैं। यहाँ 10 हजार कॉइन्स की कीमत 1 रूपये के बराबर है। ध्यान रहे की किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें वरना कॉइन्स नहीं मिलेंगे।

फ्री में पैसे देने वाले एप्लिकेशन का नामVidMate Cash
किस तरह कर सकते हैं अर्निंगरेफर के जरिए और वीडियोस को देखकर
कितनी अर्निंग कर पाएंगे300-350 रूपये प्रतिदिन
पैसा कैसे निकाल सकते हैं?Paytm के माध्यम से
कितने रूपये होने पर पैसे निकाल पाएंगेमात्र 5 रूपये होते ही

VidMate Cash ऐप में अर्निंग-प्रोसेस –

VidMate Cash में अर्निंग करने के इतने अलग-अलग और आसान तरीके हैं की, आप ऐप को लम्बे समय तक यूज़ करने के बाद भी बौर नहीं होंगे। आइये इसके सभी कमाई वाले फीचर्स को विस्तार से समझते हैं –

Task Income – यहाँ आपको बहुत ही पॉपुलर ऐप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के पॉइंट्स मिलते हैं। एक ऐप को डाउनलोड करने पर आपको 1-2 हजार कॉइन्स नहीं बल्कि, 3-4 लाख कॉइन्स भी मिलते हैं।

जैसे की इस समय Vidmate Cash App में Rummy Circle App को डाउनलोड करने पर 4 लाख 20 हजार कॉइन्स मिल रहे हैं। जब यह रूपये में बदलेंगे  तो,इनकी वैल्यू लगभग 42 रूपये हो जाएगी जोकि, एक ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाने आदि शर्तों के लिए पर्याप्त राशि है।

Video देखकर अर्निंग – यहाँ आपको वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं। आप खुद ही सोचिए इससे आसान टास्क और क्या हो सकता है? ऐप में आपको एक से बढ़कर एक शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट मिलेगा, जिसे देखते हुए आप अर्निंग भी कर पाएंगे।

VidMate Cash को शेयर करके – आप इस ऐप को जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, शेयर करें। जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से इस ऐप को पहली बार अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे, आपकी अर्निंग उतनी ही बढ़ती जाएगी क्योंकि, इस ऐप में एक सफल रेफर करने पर 50 हजार कॉइन दिए जाते हैं। अधिक जानकारी और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने के लिए नीचे दी गई वीडियो देखें।


#25. Big Cash पर खेलो और कमाओ रियल मनी –

Big Cash ऐप पिछले कई सालों से, ऑनलाइन गेमिंग अर्निंग ऐप्स के रूप में खुद को टॉप ऐप्स की लिस्ट में शामिल किए हुए है। जिस व्यक्ति ने आज तक किसी अर्निंग ऐप से एक भी रुपया नहीं कमाया, वह भी इस ऐप से कुछ न कुछ अर्निंग तो कर ही लेगा। यहाँ आपको बहुत अलग-अलग तरह के आसान गेम्स खलने पर पैसे मिलते हैं, ऐप में इतने सारे गेम्स हैं की, इसमें से आपको कोई न कोई-सा गेम तो पसंद आ ही जाएगा।

यह ऐप लॉकडाउन के समय से तेजी से ग्रो किया है। उस समय लोगों ने इस ऐप से जमकर कमाई की। बड़े-बड़े यूट्यूबर ने इसपर वीडियो बनाकर रेफर से अच्छी कमाई की। आपको बता दें Big Cash  सफल रेफर पर आपको 30 रूपये मिलते हैं।

Big Cash ऐप ही क्यों बेस्ट है?

इस ऐप को चुनने का कारण है की, Big Cash ऐप में Fast Ludo, Rummy, Knife Hit जैसे आसान और बहुत सारे गेम्स हैं, जिसकी बजह से लम्बे समय तक इन सभी गेम्स को खेलने पर भी दिमाग ऊबता नहीं है। इसके अलावा ऐप के पहले से ही 2 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं, इसलिए पैसों के मामले में विश्वास कर सकते हैं। इस ऐप को इंस्टाल करने का एक और बड़ा फायदा यह है की, इसमें आपको मिनिमम 50 रूपये होने पर, अपने बैंक में पैसा ले सकते हैं।

रियल पैसा देने वाला गेमिंग ऐपBig Cash App
पैसा कमाने का तरीका20 से ज्यादा गेम्स खेलकर, रेफर द्वारा
कितनी अर्निंग कर सकते हैंअगर आप ज्यादा एंट्री फीस वाले टूर्नामेंट खेलेंगे और आपकी गेमिंग स्किल अच्छी हैं तो, एक दिन में 2 हजार रूपये भी कमा सकते हैं लेकिन, उसमें रिस्क भी ज्यादा होगा।
अर्निंग बैंक अकाउंट में कैसे आएगी?Paytm, UPI अथवा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए

Big Cash से कमाई का आसान उपाय –

आपको एक भी दिन छोड़े बिना रोजाना ऐप में लॉगिन करना है और फ्री स्पिन के जरिए, गेम खेलने के लिए पैसे जुटाने हैं। इसके अलावा यहाँ आपको साइन अप बोनस भी मिलेगा, जिसे आप गेम में एंट्री फीस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप में रेफर के जरिए भी अर्निंग कर रहे हैं लोग।

इस ऐप में आप रोज फ्री टूर्नामेंट खेलकर पैसा कमा सकते हैं और फिर उससे एंट्री फीस वाले बड़े टूर्नामेंट खेलकर ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं।


#26. Probo ऐप में अपने ओपिनियन देकर अर्निंग करें –

आप बेकार में लोगों के साथ दिनभर किसी भी बिषय पर अपना ओपिनियन शेयर करते होंगे लेकिन, क्या कभी किसी व्यक्ति ने आपका विचार या कोई अनुमान सुनकर आपको पैसे दिए? नहीं दिए होंगे लेकिन, इस ऐप में आपको अनुमान लगाने के भी पैसे मिलते हैं। Probo में पैसा कमाने के लिए आपको जिस भी बिषय के बारे में अच्छी समझ है, उससे जुड़े सवाल का आपको हाँ या ना में जवाब देना है।

आपको इस ऐप में जो सवाल पूछा जाएगा वह ज्यादातर भविष्य में अनुमान लगाने से संबन्धित होगा। अगर आप उस बिषय के जानकार होंगे तो, सवाल का सही उतर दे पाएंगे और आपकी लगाई हुई रकम दोगुनी हो जाएगी।

हाँ, ना का जवाब देने पर पैसे देने वाला ऐपProbo App 
पैसा कमाने का तरीकाअपने ओपिनियन बताकर और रेफर के जरिए
डेली कितना कमा सकते हैं?प्रतिदिन 350-500 रूपये तक आराम से कमा लोगे।
कमाई हुई राशि हमारे पास कैसे आएगी?Paytm Wallet के जरिए
क्या Probo प्ले स्टोर पर मौजूद है?नहीं

Probo के प्रश्न और हमारी अर्निंग –

Probo हर केटेगरी में रूचि रखने वाले लोगों के लिए मजेदार सवाल तैयार रखता है जैसे, अगर आपको क्रिकेट का शौक है तो, उसी से जुड़े प्रश्न का सही अनुमान लगाकर आप अर्न कर पाएंगे। किसी को पॉपुलर क्रिएटर्स की वीडियोस देखना ज्यादा पसंद हैं तो, वह व्यक्ति उसी तरह का अनुमान लगा सकता है।

अभ कुछ समय पहले Probo पर यह पुछा गया था की, एल्विस यादव की इस वीडियो पर 12:00 PM  तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आएँगे या नहीं। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही थी। सभी को पता था की वीडियो सच में वायरल जाने वाली है, इसलिए मेरे दोस्तों ने भी हाँ पर क्लिक करके 10 रूपये लगा दिए। जैसे ही 12:00 PM हुआ तो हमारा अनुमान निकला और मेरा दोस्त 20 रूपये जीत गया।

आपको भी सवालों का हाँ या ना में जवाब देना है। अगर आप तुक्का भी लगाते हैं तो भी 50% चांस हैं की आप फिर भी जीत जाएंगे।

Probo रेफरल प्रोग्राम –

अगर आप भी Probo ऐप को डाउनलोड करके अर्निंग के बारे में सोच रहे हैं तो, इसके रेफरल प्रोग्राम को मत भूल जाना। इसमें आपको प्रत्येक रेफर पर अधिकतम 200 रूपये की रेफरल इनकम होती है। दोस्तों को अपना रेफरल लिंक शेयर करने के लिए Invite Friend  ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप लिंक शेयर कर पाएंगे, जिससे अगर कोई न्यू यूजर ऐप को डाउनलोड करके KYC प्रोसेस पूरा करता है तो, आपको 200 रूपये मिलेंगे। इस राशि को आप ऐप से विड्रॉ नहीं कर पाएंगे क्योंकि, इससे केवल आप ओपिनियन दे सकते हैं।


#27. iRazoo App: फ्री में Paisa Kamane Wala App –

iRazoo ऐप से पैसे कमाना इतना आसान है की, एक 5 साल का बच्चा भी खेल-खेल में पॉकेट मनी तो कमा ही लेगा। ऐसे बहुत कम ऐप्स होते हैं, जिनमें बिना पैसे लगाए पैसे कमाना संभव हो लेकिन, यह ऐप इतना बढ़िया है की आपकी जेब से एक भी रुपया नहीं लेगा, केवल आपको पैसे देगा।

यही कारण है की यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर इतनी अच्छी रेटिंग () के साथ मौजूद है। इसे खासकर घर में रहने वाली महिलाएँ या बच्चे ही इस्तेमाल करते हैं और घर के छोटे-मोठे खर्चों के लिए पैसे निकाल लेते हैं। पैसे कमाने के लिए इस ऐप में बहुत सारे काम हैं, जिसमें से सबसे आसान है वीडियो देखकर कमाई करना।

इसके अलावा इस ऐप में काफी सारे ऑफर्स चलते रहते हैं, जिनके जरिए आप अर्निंग करते हैं और साथ में सर्वे और रेफर की मदद से तो अच्छी अर्निंग होती ही है। अगर आप आपके रेफरल लिंक से इस ऐप को कोई नया यूजर मिलता है तो, यह ऐप आपको रिवॉर्ड के तौर पर 500 पॉइंट्स देती है। ऐप में 10 पॉइंट्स 1 रूपये के बराबर माना जाता है।

नहीं है UPI ऑप्शन – भारत में ज्यादातर लोग UPI यूज़ करते हैं लेकिन, इस ऐप से आप जितनी भी अर्निंग करते हैं, उसे आप UPI की मदद से नहीं बल्कि, केवल PayPal की मदद से अपने बैंक में ले सकते हैं। यही इसकी सबसे बड़ी कमी है।

फ्री अर्निंग कराने वाला एप्लिकेशनiRazoo App
ऐप में अर्निंग के तरीकेवीडियोस वॉच करके और रेफर के जरिए
वीडियो देखकर कितना कमा सकते हैं150-250 रूपये प्रतिदिन
अर्निंग के लिए क्या खुद का पैसा लगाना होगानहीं
जीती हुई रकम बैंक अकाउंट में कैसे मिलेगीPayPal के जरिए

iRazoo से अर्निंग का प्रोसेस –

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपनी ईमेल आईडी की मदद से अकाउंट बना लेना है, इसके बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप iRazoo से अर्निंग स्टार्ट कर पाएंगे –

  • ऐप में लॉगिन करें और होम पर ही अर्निंग के किसी एक विकल्प को चुनें।
  • ऐप में वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऑप्शन सबसे आसान है।
  • जैसे ही आप किसी भी तरह से ऐप में 3000 कॉइन्स (जोकि 5 US डॉलर के बराबर हैं) कमा लेते हैं, आप अपने पैसे को निकाल पाएंगे।
  • iRazoo ऐप में आपको रेफर करने पर भी अच्छी अर्निंग होती है।
  • आपको 100 कॉइन्स साइन अप बोनस के रूप में, 50 कॉइन्स ईमेल वेरीफाई करने पर कुछ ही सेकण्ड में मिल जाते हैं।

#28. 5Paisa से रोज कमाएं 5 हजार रूपये –

अभी तक आपने जितने भी ऐप्स के बारे में जाना, अगर उनमें ज्यादा ज्यादा कमाई कराने वाले ऐप्स की लिस्ट बनाई जाए तो, 5Paisa App टॉप 5 अर्निंग ऐप्स लिस्ट में जरूर आएगा। यह ऐप छोटे-मोटे टास्क या वीडियो आदि देखने के पैसे नहीं देता है बल्कि, यह शेयर मार्केट में निवेश के लिए बनाया गया ऐप है।

ट्रेडिंग करने वाले प्रोफेशनल लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको भी शेयर बाजार की नॉलेज है तो, इसकी मदद से आप Mutual Fund ,Equity ,IPO ,NFO ,Mudra ,F&O आदि में पैसा लगा सकते हैं। यह ऐप ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऐप माना जाता है, यहाँ आपको हर एक ट्रेड पर 10 रूपये चार्ज देना होता है।

नॉर्मल यूजर के लिए अर्निंग ऑप्शन – इस पोस्ट को पढ़ने वाले ज्यादातर यूज़र्स शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं रखते हैं। ऐसे में निवेश करने से अलग इस ऐप में कमाई का आसान और सिंपल तरीका रेफर करके अर्निंग करना है। यहाँ आपको प्रत्येक रेफर के 200-250 रूपये मिल जाएंगे। मतलब दिन के 2 सफल रेफर करने हैं और एक प्राइवेट नौकरी के जितनी इनकम शुरू।

इन्वेस्टमेंट ऐप का नाम5paisa: Share Market Trading
टोटल डाउनलोड्स1 करोड़ से ज्यादा
रेटिंग्स4.3/5 स्टार
अर्निंग का तरीकाइंवेस्टमेंट्स के जरिए और रेफर करके
कितना कमा सकते हैं?रोजाना 1-2 हजार रूपये (इन्वेस्ट करके या फिर रेफर करके पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है, आप जितना वर्क करेंगे उतना कमाएंगे।)
क्या यह ऐप सेफ है?यह ऐप 100% सेफ है। (इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की शेयर्स में निवेश करने पर आपको कभी नुकसान नहीं होगा)

5Paisa में पैसा कमाने और अकाउंट में लेने का प्रोसेस –

5Paisa एक इंवेस्टमेंट्स करने के उद्देश्य से बना ऐप है, इसलिए इसका वेरिफिकेशन प्रोसेस थोड़ा-सा लम्बा रहता है। इसमें आपको अपना डीमेट अकाउंट बनाना होगा जोकि, बिल्कुल फ्री है। इस ऐप में आपको मोबाइल, नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की जानकरी देनी होगी। इसके बाद ही आप इस ऐप को यूज़ कर पाएंगे।

रेफर करें – रेफर के लिए आपको 5Paisa में अकाउंट बनाने के बाद एक-दो शेयर्स खरीद लेने हैं ताकि, 5Paisa की आप एक रियल यूजर हैं। अब आप रेफर करके अर्निंग करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। अब आपको ऐप के प्रोफाइल वाले सेक्शन में है और जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं, सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर आपको “Refar” का एक बॉक्स जैसा दिखेगा।

रेफर पर क्लिक करके आपको आपका रेफरल लिंक मिल जाएगा, जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं और बदले में 250 रूपये और ब्रोकरेज कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। अर्न किए पैसे आप Profile वाले सेक्शन में Withdraw के बटन पर क्लिक करके सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।

5paisa refer earning,

इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के जरिए कमाई – इस ऐप में ज्यादातर लोगों की अर्निंग का मुख्य सोर्स इन्वेस्टिंग अथवा ट्रेडिंग ही है। अगर आपको शेयर बाजार की नॉलेज है, तभी आपको इसमें निवेश करना है वरना आपका पूरा पैसा ख़त्म भी हो सकता है। इसमें अर्निंग की कोई भी लिमिट नहीं है , आप जितना चाहें कमा सकते हैं।


#29. Sikka App: ऑनलाइन अर्निंग के ढेरों फ्री तरीके –

Sikka ऐप को प्ले स्टोर पर लगभग 82 हजार लोगों ने 4.2 स्टार रेटिंग दी है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की, इस एप्लिकेशन से कितना ज्यादा लोग खुश हैं। ऐप में आपको एक या दो नहीं बल्कि, 6-7 तरीकों से पैसा कमाने का मौका मिलता है, जोकि पूरी तरफ से फ्री तरीके हैं।

ऐप का UI एकदम ऑर्गनाइज़ रखा गया है। होम पेज पर ही आपको पैसा कमाने के सभी तरीके मिल जाते हैं। ऐप में आपकी अर्निंग कॉइन्स के रूप में होती है। यहाँ 10 कॉइन मिलकर 1 रूपया बनता है। आप अपनी पूरी अर्निंग मोबाइल रिचार्ज, गिफ्ट कार्ड्स के रूप में ले सकते हैं अथवा PayPal, UPI की मदद से अपने बैंक में भेज सकते हैं। जैसे ही आपके अकाउंट में 50 कॉइन्स यानी 5 रूपये पूरे होते हैं, आप अपने पैसों को विड्रॉ कर पाएंगे।

फ्री में पैसा देने वाली ऐप का नामMoney Earning App online Sikka
ऐप के डाउनलोड्सलगभग 10 लाख से ज्यादा (प्ले स्टोर पर)
रेटिंग 4.2
इन्वेस्टमेंट0 रूपये
कितनी अर्निंग कर सकते हैंरोजाना 300-350 रूपये
अर्निंग के तरीकेऐप डाउनलोड करके, डेली चेक इन के जरिए और रेफर करके, सर्वे पूरे करके, गेम्स खेलकर, स्पिन करके

अर्निंग शुरू करने से पैसे निकालने तक का प्रोसेस –

ऐप को ऊपर दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करने के बाद, उसमें अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर अथवा गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें। अकाउंट बनने के प्रोसेस के बाद आप अर्निंग करने के लिए रेडी हैं –

ऐप्स को डाउनलोड करके अर्निंग करें –

ऐप्स को डाउनलोड करके कॉइन्स कमाना इस ऐप के सभी फीचर्स में से सबसे ज्यादा अर्निंग कराने वाला फीचर है। जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं की, यहाँ आपको केवल एक ऐप को डाउनलोड करने पर ही 1200 कॉइन्स मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 120 रूपये है। ऐसे-ऐसे ढेरों ऐप्स ऐप में मौजूद हैं, जिनको डाउनलोड करने पर आपको कॉइन्स मिलेंगे।

sikka earning app, sikka app se paise kamaye,

Survey Rewards पाएं –

Sikka App में सर्वे रिवॉर्ड्स का नया फीचर जोड़ा गया है। ऐप में सबसे ऊपर गोल आइकॉन पर क्लिक करके आप सर्वे वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की, प्रत्येक सर्वे के बाहर ही आपको उसकी केटेगरी और उसको पूरा करने में लगने वाला समय और उसको पूरा करने पर आपको कितने कॉइन्स मिलेंगे, इसकी जानकारी दी गई है।

Spin करने पर भी मिलेंगे कॉइन्स –

ऐप में लॉगिन करके होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको गोले में Spin & Win का ऑप्शन मिलता है, इसपर क्लिक करें। अब आप स्पिन करके कॉइन जीत सकते हैं। आपको स्पिन करने के लिए एक टास्क पूरा करना जरूरी है, तभी स्पिन व्हील घूमेगा।

गेम्स खेलकर करें अर्निंग –

Spin & Win की साइड में आपको games सेक्शन मिलेगा, “Games” पर क्लिक करके आप गेम्स वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। यहाँ आपको 1-2 नहीं बल्कि, 26 गेम्स मिलेंगे, जिनको खेलने पर आप कॉइन्स जीतेंगे। यह सभी गेम्स बहुत ही पॉपुलर गेम्स हैं, जिन्हें आपने पहले भी कभी न कभी जरूर खेला होगा। इन सभी में Knife Dash, Fusion Blocks, Chop’em All, Ludo Matka, Pac Man और Traffic Rider सबसे आसान और मुझे पसंद आने वाले गेम्स हैं। आप भी इन्हें एक बार जरूर खेलिए।

रेफर करने पर कमाल का ऑफर –

Sikka ऐप का रेफरल प्रोग्राम भी है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति आपके रेफर कॉड से Sikka App डाउनलोड करेगा तो, वह व्यक्ति अपने शुरुआत के तीन ऑफर्स में जितनी अर्निंग करेगा आपको, उस अमाउंट की 50% अर्निंग फ्री में होगी। आपका फ्रेंड अगर आपका रेफर कोड यूज़ करेगा तो, शुरुआत के तीन ऑफर्स में उसे भी 5% ज्यादा अर्निंग होगी मतलब, दोनों का फायदा। डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाते समय आप हमारा रेफर कोड M4XSOE यूज़ कर सकते हैं।

ऐप को रोज ओपन करके कॉइन्स कमाएं –

Sikka ऐप में Daily Sign-In Rewards भी मिलते हैं, जिसे पाने के लिए आपको ऐप को रोज ओपन करना है और नीचे दी गई इमेज की तरह कौने में दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करना है। उसके बाद “Claim Rewards” बटन पर क्लिक करके कॉइन को निकालें।

sikka app,

Sikka App में की गई अर्निंग कैसे निकालें –

  • राशि सेलेक्ट करके आगे बढ़ें। आपके पैसे तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
  • Earning को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए ऐप के होम पेज पर सबसे ऊपर दाई तरफ दिख रहे Sikka Icon पर क्लिक करें। 
  • अब Wallet Balance के नीचे, Redeem Now  पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने UPI, Gift Card, TalkTime, Paypal, Crypto के टैब्स आ जाएंगे।
  • इनमें से जिस भी तरह से आपको पेमेंट लेना है उसपर क्लिक करें।
  • मुझे UPI से पेमेंट चाहिए इसलिए मैं UPI टैब में ही यह सलेक्ट करूंगा की मुझे कितने कॉइन्स निकालने हैं।
  • एकबार में कम से कम 50 कॉइन्स (5 रूपये) और अधिकतम 500 रूपये यानी 5000 कॉइन्स को रिडीम किया जा सकता है।

#30. Prorewards App: फ्री में कमाओ 600 रूपये रोज –

Prorewards App को अभी बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, लेकिन इस ऐप ने बहुत ही कम समय में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। अब तक अब तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1लाख डाउनलोड्स मिल चुके हैं। यहाँ आपको इतने तरह से पैसे कमाने का मौका मिलता है, की आप बस पैसे कमाते जाइये और टास्क कभी खत्म ही नहीं होंगे।

prorewards app se paise kamaye,

ऐप को एक हजार से ज्यादा लोग 4.2 स्टार की रेटिंग दे चुके हैं। मैंने इस ऐप को अन्य सभी की तुलना में ज्यादा यूज़ किया है क्योंकि, अर्निंग के लिए मैं ऐसे ऐप्स पसंद करता हूँ जिसमें, पैसा कमाना आसान हो और उसमें बहुत कम अमाउंट को भी विड्रॉ करने का ऑप्शन देते हैं। Prorewards टास्क कम्प्लीट करके, स्क्रेच करके, और गेम खेलकर पैसे कमाना आसान है और इसमें आप 10 रूपये होते ही अपने पैसे को गिफ्टकार्डस के रूप में निकाल सकते हैं।

फ्री अर्निंग ऐप का नामProrewards: Earn Money Online
ऐप के टोटल डाउनलोड्स1 लाख से ज्यादा
रेटिंग्स4.2 स्टार
अर्निंग के विकल्पटास्क कम्प्लीट करके, स्क्रेच करके, गेम खेलकर आदि 
कितनी अर्निंग कर सकते हैंरोजाना यूज़ करने वाले यूज़र्स रोज के 200-400 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
कितनी इन्वेस्टमेंट की जरुरत हैबिल्कुल भी नहीं।

Prorewards में अर्निंग कैसे स्टार्ट करें और पैसे कैसे आएँगे?

Complete Task & Earn Money – Discover सेक्शन में आपको पहला ऑप्शन टास्क पूरे करने वाला मिलता है। इसमें offers टैब में आपको बहुत सारे ऐप्स देखने को मिलेंगे। जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं, यहाँ एक डाउनलोड ऑफर पूरा करने के बदले 41370 कॉइन्स मिल रहे हैं।

  • किसी भी ऑफर को पूरा करने के लिए ऑफर बॉक्स पर क्लिक करें।
  • ऑफर की सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें।
  • आपने उस ऐप को पहले कभी डाउनलोड किया होगा तो, आपको अर्निंग नहीं होगी।
  • सभी रूल्स पढ़कर “Swipe to Start” बटन पर कॉइन्स को बाई से दाई तरफ खिसकाएँ।
  • अब ऐप डाउनलोड करें और सभी शर्तों को मानें, ऑफर कॉइन्स आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

Fill Out Surveys & Earn Money – अर्निंग के 2nd Option में आता है सर्वे पूरे करके पैसा कमाना। इसके लिए होम पेज पर Fill Out Serveys बॉक्स पर क्लिक करें और surveys वाले टैब में Earn Now पर क्लिक करें।

  • क्लिक करते ही आप prorewards.io वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • जहाँ आपसे बहुत ही आसान-आसान प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे आपका जेंडर, आपकी जन्मतिथि, आपका स्टेट, आपका शहर आदि पूछा जाएगा।
  • सभी जानकारी को सही से भरकर Next बटन पर क्लिक करते जाइये, आपकी प्रोफाइल सेव हो जाएगी।
  • अब आपके सामने काफी सारे सर्वे आ जाएंगे, उनमें से किसी पर भी क्लिक करें।
  • सभी टर्म्स को मानते हुए चेकबॉक्स को क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • सर्वे पूरा करें और कॉइन्स प्राप्त करें। (5 मिनट के सर्वे के लिए 315 कॉइन्स, Wow!)

Micro Task करके अर्निंग – अगर आपके पास कुछ ही मिनट का फ्री समय है तो, ऐसे में आप बड़े-बड़े 10-15 मिनट में पूरे होने वाले tasks नहीं पूरे कर सकते, इसलिए ऐप में माइक्रो टास्क का ऑप्शन है, जिसमें एक टास्क को पूरा करने में आपको केवल 30-40 सेकंड का समय लगेगा और आप कमा पाएंगे।

  • Micro टास्क वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
  • PTC Offers वाले टैब में किसी भी Recommended बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब आप वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहाँ आप कॉइन्स अर्न कर पाएंगे।

Play Games & Earn Money – यह इस ऐप से अर्निंग करने का मेरा पसंदीदा तरीका है। जिससे पैसे कमाने के लिए लिए आपको होम पेज ही Pro Games सेक्शन में किसी भी गेम को क्लिक करना है। इसके बाद सभी शर्तों को Accept करके आगे बढ़ें।

यहाँ आपको गेम में जीतने या हारने के हिसाब से नहीं बल्कि, प्रति मिनट के हिसाब से कमाई होगी। प्रति मिनट आपको 1 कॉइन मिलेगा। यहाँ आपको ऐसे 12 गेम्स मिलते हैं, जिनमें से हर गेम खेलने पर आपको 1 कॉइन/मिनट ही मिलेगा। फिलहाल ProRewards में 12.5 कॉइन की कीमत 1 रूपये है।

प्रो-रिवॉर्ड्स में रेफर पर मिलता है अच्छा कमीशन – इस ऐप में आपको Refer & Earn का मौका भी दिया जाता है। अगर कोई भी यूजर ऐप में पहली बार साइन आप के दौरान का रेफर कोड यूज़ करता है तो, आपको उसकी अर्निंग का 10% कमीशन मिलेगा। इसी के साथ-साथ आप दोनों को ही एक-एक स्क्रेच कार्ड भी मिलेगा। आप चाहें तो हमारा रेफर कोड PRGJ0R9Y यूज़ कर सकते हैं।

अपनी अर्निंग निकालें – अपनी मेहनत की कमाई को इस ऐप से निकालने के लिए Home पेज पर सबसे ऊपर दिए Withdraw के बटन पर क्लिक करें। यहाँ आपको कौन-से गिफ्ट कार्ड के रूप में अपने पैसे चाहिए ये सेलेक्ट करें और Proceed to Pay बटन पर क्लिक करके गिफ्ट कार्ड प्राप्त करें।


#31. अब ClipClaps App से हर कोई कमाएगा –

आप यूट्यूब पर वीडियोस तो देखते ही होंगे लेकिन, क्या यूट्यूब ने इसके बदले में आपको कभी पैसे दिए हैं? नहीं ना! लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की आपको यूट्यूब वीडियो देखने के भी पैसे मिल सकते हैं तो, कैसा रहेगा? जी हाँ! यह सच बात है ClipClaps आपको यूट्यूब वीडियो देखने के पैसे देता है लेकिन, यह वीडियो आपको इसी ऐप के अंदर देखनी होंगी।

clipclaps se earning kaise kare,

यह ऐप पिछले कई सालों से प्ले स्टोर पर मौजूद है और लगभग 5 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया है। आप भी अगर वीडियो देखकर फ्री में अर्निंग करना चाहते हैं तो, आज ही इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।

वीडियो देखने के पैसे देने वाली ऐपClipClaps – Find your interest
ऐप के डाउनलोड्सलगभग 5 करोड़ से ज्यादा
इस ऐप से कौन कमा सकता है पैसे?कोई भी व्यक्ति जिसके मोबाइल में अच्छा इंटरनेट और यह ऐप है।
पैसे कमाने के लिए क्या करना होगाClipClaps App पर फनी वीडियोस देखकर, ऑनलाइन गेम्स खेलकर, डेली चेक-इन आदि के जरिए अर्निंग होती है।
कितनी अर्निंग की जा सकती हैइस ऐप से आप दिन के 150-200 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

ClipClaps से अर्निंग की विस्तृत जानकारी –

अगर आपको इस ऐप से अर्निंग करनी है तो, सबसे पहले ClipClaps ऐप को आप उपरोक्त Download बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लीजिए। अब गूगल अकाउंट की मदद से ऐप में साइन-अप करने के बाद आप नीचे दिए तरीकों से पैसा कमा पाएंगे।

Video देखने पर मिलेंगे ढेरों कॉइन्स –

जैसे ही आप इस ऐप में अकाउंट बनाकर ऐप में लॉगिन करेंगे तो, आपको इसका इंटरफेस बिल्कुल यूट्यूब  के होम पेज की तरह ही लगेगा, बस फर्क इतना है की, यहाँ आप किसी भी वीडियो को प्ले कर लीजिए, उसके आपको पैसे मिलेंगे।

जैसे ही वीडियो प्ले होगी तो, नीचे की साइड में आपको एक टाइमर चलता हुआ दिखेगा। जिसके नीचे आपको एक कॉइन पॉट रखा मिलेगा, जिसमें कुछ-कुछ सेकंड बाद कॉइन्स गिरते रहते हैं। थोड़ी देर बाद खुद ही पॉट पर Claim लिखा हुआ आने पर आपको इसपर क्लिक करना है और आपके कॉइन्स क्लेम होकर अकाउंट के सभी कॉइन्स में जुड़ जाएंगे।

डेली Check-In से कमाएं 1.5 डॉलर – 

ऐप में Rewards वाले सेक्शन में क्लिक करें। यहाँ आपको सबसे ऊपर ही डेली चेक-इन का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप 7 दिन तक रोजाना डेली बोनस निकालेंगे तो, 1.5 डॉलर तो फ्री में ही मिल जाएंगे। पहला बोनस पाने के लिए Day1 पर क्लिक करें।

ClipClaps में Spin करने पर मिलेंगे कॉइन्स –

इस ऐप में स्पिन करके अर्निंग करने के लिए आपको रिवार्ड्स वाले टैब में ही Earn Clapcoin Quickly वाले सेक्शन में Spin वाले गोले पर क्लिक करना है। उसके बाद Try Your Luck बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें और स्पिन करके कॉइन्स जीतें।

Free Coins – स्पिन के अलावा इसी सेक्शन में आपको और भी बहुत सारे कॉइन्स कमाने के लिए टास्क मिलते हैं, जैसे Free Coins. फ्री कॉइन्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सामने एक अलग पेज ओपन होगा, इसमें आपको ढेरों गेमिंग ऐप्स मिलेंगे, जिनको डाउनलोड करने पर आपको कुछ कॉइन मिलेंगे। किसी भी कॉइन ऑफर पर क्लिक करने के बाद में नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ना न भूलें।

Bounty Research & BitLabs – इन दोनों ही ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कुछ सर्वे  हैं, जिसमें अपने बारे में कुछ प्रश्नों के जवाब देकर आपको 100 कॉइन्स मिलते हैं। इसके बाद आपको और भी अलग-अलग सर्वे मिलते हैं, जिसमें आप 90,000 कॉइन्स तक जीत सकते हैं।

डेली टास्क पूरे करें और अर्निंग करें –

ऐप के Rewards टैब में सबसे नीचे आपको Daily Task के सेक्शन में बहुत सारे टास्क मिलते हैं, जिसमें आपको 1 मिनट की वीडियो देखने के 500 कॉइन्स, एक गेम खेलने के 100 कॉइन्स और Invite Code भरने पर भी रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसके अलावा यहाँ Watch video और Invite friend का ऑप्शन भी मिलता है।

जीते कॉइन्स को अपने बैंक अकाउंट में कैसे भेजे?

सभी कॉइन्स को बैंक अकाउंट में भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले इन सभी कॉइन्स को डॉलर में बदले। 
  • डॉलर में बदलने के लिए सबसे ऊपर दाईं तरफ दिख रहे कॉइन्स आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Calpcoin Store में सबसे पहले बॉक्स (Cash $0.03) पर क्लिक करें।
  • आपके अकाउंट में कम से कम 300 कॉइन्स होने चाहिए। आपके 300 कॉइन्स $0.03 में बदल जाएंगे।
  • इसके अलावा नीचे दिए Cash Exchange बटन पर क्लिक करके भी कॉइन्स को डॉलर में बदल सकते हैं।
  • Cash Exchange बटन की मदद से कॉइन्स को डॉलर में बदलने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 1 हजार कॉइन्स होने जरूरी हैं।
  • Wallet सेक्शन में Cash टैब में रियल मनी दिखेगी, जिसे PayPal के जरिए बैंक अकाउंट में ले सकते हैं या फिर Other टैब पर क्लिक करके मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।

अर्निंग ऐप्स के बारे में लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1 . क्या अर्निंग ऐप सच में पैसा देते हैं?

जी हाँ, अर्निंग ऐप्स से सच में अर्निंग होती है, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

Q2 . अर्निंग ऐप्स से कितना पैसा कमा सकते हैं?

छोटे-छोटे अर्निंग ऐप्स में कमाई के ऑप्शंस लिमिटेड होते हैं, इसलिए कमाई की एक सीमा होती है। यह किसी में 5 हजार तो किसी में 10 हजार हो सकती है, जिसमें आपका जेबखर्च आसानी से चल सकता है। जबकि कुछ बड़े प्लेटफॉर्म आपको अनलिमिटेड इनकम करने का मौका भी देते हैं जैसे, Kuku FM, Super Winner, Big Cash ऐप आदि।

Q3. बिना पैसा लगाए पैसा कमाने वाला ऐप कौन-सा है?

hipi और instagram दोनों ही बेहतरीन अर्निंग वाले ऐप्स हैं, जहाँ से अर्निंग करने के लिए आपको अपनी जेब का 1 भी रूपया खर्च करने की जरुरत नहीं है।

Q4. क्या ऐप से पैसे कमाने को फुल टाइम करियर के रूप में ले सकते हैं?

जी हाँ, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ऑनलाइन ऐप्स की मदद से ही हर महीने लाखों रूपये कमाते हैं और यही उनका फुल टाइम वर्क भी है लेकिन, शुरुआत में किसी ऐप के ऊपर निर्भर रहना आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए शुरुआत में इसे पार्ट टाइम वर्क के रूप में करें। किसी ऐप से हर महीने अच्छी इनकम शुरू होने पर आप उसको पूरा समय दे सकते हैं।

Q5. रेफर करके ज्यादा कमाई कैसे करें?

इसके लिए आप सोशल मीडिया पर अकाउंट बना सकते हैं और उस ऐप के बारे में अन्य लोगों को जानकारी दे सकते हैं। जिन लोगों को वह ऐप पसंद आएगा वे आपके रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करेंगे और आपकी अच्छी अर्निंग होने लगेगी। अर्निंग ऐप्स बताने वाले यूट्यूब चैनल्स रेफर करके अच्छी अर्निंग करते हैं।

अंतिम शब्द –

अगर आप तेजी से स्क्रोल करके यहाँ तक नहीं पहुँचे हैं तो, अब आपके पास ऐसे 30 ज्यादा अर्निंग ऐप्स की लिस्ट मौजूद है, जिनसे आप अपने बिस्तर से उठे बिना ही, केवल मोबाइल चलाकर अच्छी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है की इनमें से किसी भी ऐप के साथ चालाकी करने की कोशिश न करें वरना 24 घंटे के अंदर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

इन सभी ऐप्स में से किन्हीं 2 ऐप्स को चुन लें और उनसे अर्निंग का प्रोसेस अच्छे से समझें और खुद प्रयास करें। मुझे आशा है की आपकी ऑनलाइन इनकम जल्दी ही शुरू हो जाएगी। आपने शुरुआत में किन 2 ऐप्स को चुना है, कमेंट में बताना न भूलें और पोस्ट को कम से कम 10 ऐसे दोस्तों को शेयर करें जिनको ऐसे ऐप्स की सबसे ज्यादा जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top