PM Yojana Adda

PM Yojana Adda : PM Shram Yogi Maandhan Yojana सभी के लिए ₹3000 प्रति माह देने के लिए बनाई गई

PM Shram Yogi Maandhan Yojana
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

PM Shram Yogi Maandhan Yojana इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी योजना काफी सफल साबित हो रही है क्योंकि इस योजना का लाभ काफी लोगों ने उठा चुके हैं तो लिए हम देखते हैं की इन योजना का लाभ किस किसको और कब मिलेगा, कितना मिलेगा 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana क्या है 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत किया गया PM Shram Yogi Maandhan Yojana योजना बहुत कारीगर साबित हो रही है जिसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुरूआत किया था यह योजना असंगठित श्रमिक को ₹3000 प्रति माह देने के लिए बनाई गई है यह एक प्रकार की पेंशन योजना है वह कार्य करने वाले लोग जो किसी संस्था से नहीं जुड़े हुए हैं जो अपना कार्य स्वयं कर रहे हैं यह योजना उन सभी के लिए है 

Mukhyamantri Mahila Sammaan Yojana 2024: ₹1000 प्रति माह प्रति महिला को दी जाएगी, योजना शुरु

PM Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए योग्यता क्या है 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना एक पेंशन योजना है जो यह योजना उन श्रमिकों या वर्कों के लिए बनाई गई थी जो रेडी पटरी वाले हैं, मध्य भाग श्रम, एक हेड लीडर हो, भट्टी श्रमिक हो, मोची हो, कूड़ा वाले लोग घरेलू कामगार,  रिक्शा चलाने वाले, भूमिगत मजदूर स्वयं के खाते वाले श्रमिकों कृषि श्रमिक को निर्माण, श्रमिक बीड़ी, श्रमिक चमड़ा श्रमिक सही तरह के अन्य व्यवसाय जिनकी मासिक आय करीब 15000 रुपए प्रति माह या उससे काम है और 18 से 40 वर्ष की प्रवेश आयु समूह से संबंधित है 18 और 40 के बीच में उनकी आयु होनी चाहिए 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana को अच्छे से समझते हैं 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana एक पेंशन योजना है तो यह इस प्रकार की योजना सेंट्रल गवर्नमेंट की है कि जैसे आप ने यदि ₹55 जमा किया तो गवर्नमेंट भी ₹55 लगा करके 110 रुपए आपके खाते में जमा करेगी और ऐसे आप अगर जमा करते रहेंगे तो 60 साल की उम्र होने के बाद आपको मासिक ₹3000 प्रति आपको मिलेगा ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है कि आपको मात्र₹55 की ही राशि मंथली जमा करनी है यह ₹55 की राशि 18 वर्ष से स्टार्ट होती है

यदि आप जितने वर्ष आगे बढ़ते जाएंगे यह राशि बढ़ती जाएगी जैसे समझ लेते हैं कि यदि आप 30 वर्ष के हैं और वहां से स्टार्ट करते हैं जमा करने तो आपको मंथली इसमें 105 रुपए जमा करने होंगे और गवर्नमेंट भी 105 रुपए लगाएगी तो टोटल मंथली कंट्रीब्यूशन हो गया आपका 210 रुपए लेकिन आपको जो पेंशन राशि मिलनी है वह कंफर्म है कि ₹3000 प्रति महीना 60 साल की उम्र के बाद आपको मिलेगी 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana में लाभ की राशि कितनी है 

प्रधानमंत्री मंधन योजना जैसा कि हम जानते हैं कि यह एक पेंशन योजना है आपको 60 वर्ष तक की उम्र पैसे जमा करने हैं जिसमें आपके आधे पैसे होंगे और आधे पैसे सेंट्रल गवर्नमेंट के दिए जाएंगे और इसके बाद आपको एक पेंशन के रूप में ₹3000 की राशि आपको प्रबंध दी जाएगी

PM Shram Yogi Maandhan Yojana में कौन-कौन योग्य हैं 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana में योग्य होने के लिए जो भी

  • व्यवसाय में आप कार्य कर रहे हैं उसमें आपकी मंथली इनकम 15000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आप देश के किसी भी कोने में काम कर रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आपकी इनकम ₹15000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • तथा साथ में आप किसी भी प्रकार के पेंशन प्लान में या PFमें एंप्लॉई पेमेंट फंड में आपका खाता नहीं होना चाहिए
  • आप सिंपली एक मजदूर या वर्कर्स के श्रेणी में है 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana की कुछ सीमित शर्तें 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana के अंदर कुछ ऐसी शर्ते हैं तो भाई हम देख लेंगे कि इन छात्रों के द्वारा कौन व्यक्ति हैं जो एलिजिबल नहीं हो सकते हैं जैसे कि आप केवल 18 से 40 वर्ष की उम्र में ही इसे पेंशन के भागीदारी हो सकते हैं आप ₹15000 मंथली आए से ज्यादा इनकम रहेगी तो आप नहीं सकते आपकी शादीशुदा होना भी बहुत जरूरी है इस पेंशन का भुगतान आप 60 वर्ष के उम्र के बाद ही किया जाएगा आपके पास आधार कार्ड और एक सेविंग बैंक अकाउंट हो जिसमें जनधन खाता से जुड़ा हुआ होना चाहिए 

PM Shram Yogi Maandhan Yojana में अप्लाई कैसे करें 

इस योजना में आपको फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और स्टेप बाय स्टेप इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें 

Click here – https://maandhan.in/

  • Login वाले आइकन को क्लिक करें जिसमें क्लिक करते ही तीन ऑप्शन खुलेंगे
  • जिसमें सेल्फ एंप्लॉयड सीएससी और तीसरा होगा एडमिन लोगों
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड वाले ऑप्शन में जाकर क्लिक करें वहां पर वहां पर आपको मोबाइल नंबर डालना है
  • वह मोबाइल नंबर जिस पर आपकी ओटीपी आएगा ओटीपी को डाल दे और फिर लोगों आपका स्टार्ट हो जाएगा
  • यहां पर सभी अपने डिटेल प्रॉपर रूप से भरें और बैंक डिटेल अच्छे से चेक करके भर के सबमिट कर दें
  • अब आपका प्रोफाइल चेक होकर और आपके खाते में पैसा आने के लिए शुरू हो जाएगा
  • इस पूरे प्रक्रिया को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी को प्रिंट करके
  • अपने पास हार्ट के रूप में भी रख ले

PM Shram Yogi Maandhan Yojana FAQs 

प्रधानमंत्री मंधन योजना क्या है

प्रधानमंत्री मंधन योजना उन व्यक्तियों के लिए हैं जो ऑर्गेनाइज्ड वर्कर हैं और 40 और 18 के बीच में है साथ ही साथ 15000 से कम कमाते हैं

क्या यह सरकार की योजना है 

जी हां बिल्कुल यह सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना है जो सन 2019-20 के बजट में प्रस्तुत की गई थी 

इस योजना से लाभ क्या होता है 

यह योजना और ऑर्गेनाइज्ड कर्मी के लिए बनाई गई है जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है यह कर्मी उसे समय अपने पैसे सरकार को जमा करते हैं फायदा यहां पर होता है कि जितने पैसे आप सरकार को देते हैं इस पेंशन योजना में उतने ही पैसे ठीक सरकार भी उसका पेंशन योजना में लगती है मतलब कि यदि आपने ₹50 दिए तो गवर्नमेंट भी ₹50 देती है अब आपकी पेंशन के रूप में जब पैसा आएगा तो ₹100 आएगा तथा साथ ही साथ इसकी मंथली जो पेंशन आता है वह ₹3000 होती है जो आपको आपके 60 साल की उम्र के बाद स्टार्ट हो जाती है 

नोट: योजना लोगों के लिए सही है और कितना प्रॉफिट दे सकती है आईए इस पर विचार करते हैं देखिए यह योजना बिल्कुल सही है क्योंकि यह गवर्नमेंट की बहुत बड़ी योजना नहीं है यह छोटे वर्कों की योजनाएं हैं जो सोचिए कि उनकी मंथली इनकम केवल ₹15000 है जो आज के समय में बहुत ही कम है ऐसे वर्कों के लिए बनाई गई है कि

आप क्योंकि वह उनकी डेली लाइफ में सारे पैसे खर्च हो जाते हैं यदि वह अपने महीने के मंत्र ₹100, ₹60, ₹200 बचा कर कि अगर वह गवर्नमेंट को देते हैं और ठीक उतना ही पैसा गवर्नमेंट भी होने लगा करके एक ऐसी उम्र के बाद उन्हें पैसा देती है जो उनके लिए बहुत जरूरी होता है 

नमस्ते दोस्तों यदि हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया और यह योजना आपको पसंद आई तो आप कमेंट में जरूर yes लिखें और अपने विचार को कमेंट में देना बिल्कुल ना भूले

2 thoughts on “PM Yojana Adda : PM Shram Yogi Maandhan Yojana सभी के लिए ₹3000 प्रति माह देने के लिए बनाई गई”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top