PM Yojana Adda

Ladli Behna Yojana 2024 महिलाएं को ₹1250 प्रति माह दी जाएगी, योजना शुरु student khabar org

Ladli Behna Yojana 2024
Click to rate this post!
[Total: 11 Average: 4]

Ladli Behna Yojana 2024: MP में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण तथा उनके आर्थिक संलंबन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रिया वर्णन किया जा रहा है Ladli Behna Yojana 2024 के संदर्भ में मध्य प्रदेश में महिलाओं की सर्वांगीण विकास हेतु बहुत ही एक अच्छी योजना का निश्चय किया गया

Ladli Behna Yojana 2024 के अंदर गत महिलाओं का एक आर्थिक विकास संपन्न किया जा रहा है यह योजना का क्रियावन्य 2023 से ही चल रहा है और सभी महिलाओं को पहले ₹1000 प्रति माह दिया जाता था जिसे बदलकर अब वह राशि 1250 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है तो लिए हम देखते हैं कि किस प्रकार हम इसका आवेदन कर सकते हैं और कौन कौन महिलाएं या लड़कियां इस फार्म के आवेदन के लिए योग्य हैं 

MRC Adda :Mukhyamantri Mahila Sammaan Yojana 2024: ₹1000 प्रति माह प्रति महिला को दी जाएगी, योजना शुरु

Ladli Behna Yojana 2024 की पूर्ण जानकारी 

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के स्वालंबन उत्थान और उनके पोषण को ध्यान में रखते हुए एक आर्थिक मदद की जा रही है जिससे महिलाओं का एक आर्थिक विकास हो सके इस योजना के द्वारा करीब 12 करोड़ से भी अधिक कल पत्र आवेदन किया जा चुके हैं और और महिलाओं को इस योजना से लाभ हो रहा है इस योजना के द्वारा योजना की राशि को महिलाएं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है 

Ladli Behna Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है 

इस योजना का उद्देश्यमहिलाओं के संलंबन और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखना है तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वालंबी बनाना परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहन करता है और यह सुनिश्चित करता है कि महिला को एक आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए सके 

Ladli Behna Yojana 2024 में आवेदन की प्रक्रिया 

आवेदन कुल चार चरणों में हम समझते हैं आपको कैसे करना है  नीचे दी गई प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से है

  1. आवेदन फार्म ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे 
  2. शिविर स्थल या ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय प्रति आवेदन फॉर्म की लाडली बहाना पोर्टल ऐप में प्रवेश की जाएगी 
  3. आवेदन फार्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो भी लिया जाएगा 
  4. आवेदन फार्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को भवति में दर्द करने करके आवेदन को दिया जाएगा
  5. Official Website : https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx

Ladli Behna Yojana 2024 काआवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी केवाईसी 
  • व्यक्तिगत बैंक खाता बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी 
  • सक्रिय डीबीटी का अर्थ यहां पर डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से है जिससे कि आपका पैसा आपके खाते में आसानी से आ सके
  • समग्र परिवार या सदस्य आईडी समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी 

Ladli Behna Yojana 2024 का लाभ 

  • इस योजना के द्वारा प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250 रुपए प्रति माह के मन से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक बैंक अकाउंट में किया जाएगा 
  • यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रतिमा की राशि 1250 से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही है तो उसे महिला को 1250 रुपए तक राशि की पूर्ति की जाएगी 

Ladli Behna Yojana 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला की पात्रता 

  • मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी हो 
  • विवाहित हो, विधवा, तलाकशुदा  भी सम्मिलित होगी 
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो जाएगा

Ladli Behna Yojana 2024 का अपात्रता को समझते हैं 

  • जिनके स्वयं या परिवार के सम्मिलित रूप से स्वभ घोषित आर्थिक आय ढाई लाख से अधिक हो
  • जिनके स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो 
  •  स्वयं या परिवार का कोई भी वर्तमान या भूतपूर्व सांसद या विधायक कोई भी रह चुका हो
  • परिवार का कोई भी सदस्य या खुद चयनित या मनोनीत बोर्ड या निगम मंडल उपक्रम अध्यक्ष के सदस्य नहीं होनी चाहिए 
  • किसी भी सरकारी उपक्रम में कोई भी व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब में नहीं होना चाहिए 
  • प्रति व्यक्ति  5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए 
  • परिवार में पंजीकृत चार पहिया वाहन भी नहीं होने चाहिए लेकिन यहां पर ट्रैक्टर आपके पास हो सकता है 
  • यदि आपके पास इनमें से कोई भी पात्रता है तो आप इस योजना के लिए पत्र नहीं है

Ladli Behna Yojana 2024 FAQs

क्या Ladli Behna Yojana के अंतर्गत परिवार की आय की कोई सीमा रखी गई है 

हां योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएं पत्र मानी जाएगी जिनके परिवार में कुल उनकी आवार्षिक आए हैं 2.5 लाख से यदि अधिक अधिक हो 

क्या आयकर दाता होने पर भी Ladli Behna Yojana का लाभ मिल सकता है 

जी नहीं , यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है तो योजना के अंतर्गत वह पत्र मानी जाएगी

समग्र पोर्टल में ई केवाईसी कहां कराई जा सकती है 

नजदीकी लोक सेवा केंद्र पीएम ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड ही केवाईसी दो तरीके से निशुल्क कर सकते हैं आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से इसके लिए आधार से मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से सत्यापन के द्वारा आप आसानी से केवाईसी को फोन कर देंगे उनको खुद ही नहीं 

पात्र महिलाओं के खाते में राशि कब तक ट्रांसफर कर दी जाएगी 

10 जून तक एवं अगले महीने से हर 10 तारीख को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी 

प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते हैं

प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र आईडी भरकर समग्र रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर दे दिया जाएगा जिससे आप अपना पूरा पोर्टल आसानी से देख सकते हैं 

नमस्ते 🙏🏻 माताओं और बहनों यदि आपको यह पोर्टल अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट में Yes जरूर लिखें तथा यदि आपने इस आवेदक को भर लिया है तो Yes लिखें, यदि नहीं भरा है तो अपना कारण बताएं

15 thoughts on “Ladli Behna Yojana 2024 महिलाएं को ₹1250 प्रति माह दी जाएगी, योजना शुरु student khabar org”

  1. Pingback: CM Kanya Vivaah Yojana 2024: 28000 रुपए महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है,आवेदन करें bsebadda » Sarkari Yojana Adda

  2. Pingback: Post Office Vacancy 2024 :यदि आप १० पास हैं तो इस भर्ती को भर सकते हैं ,आवेदन शुरू जल्द करे » Sarkari Yojana Adda

  3. Pingback: PM Yojana List 1: बालिकाओं और महिलाओं के बैंक अकाउंट में ₹25000,₹15000,₹1250, ₹1000 दी जाएगी, जल्दी लाभ उठाओ » Sarkari Yojana Adda

  4. Pingback: Do packing earn a living from home and earn ₹30,000 per 30 days! » PM Yojana Adda - LATEST NEWS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top