Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 – महाराष्ट्र में शुरुआत से ही राज्य सरकार ऐसी योजनाएँ चलाती रही है जो, समाज में महिलाओं को और अधिक आत्मनिर्भर बनाती है और उनकी जिंदगी को और ज्यादा आसान बनाती है। पहले भी सरकार ने महिलाओं के पक्ष में महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना आदि योजनाएं चलाई थी, जिनसे जरूरतमंद महिलाओं को बहुत मदद मिली। “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना” भी ऐसी ही योजना है, जिसे शिंदे सरकार ने सीधे तौर पर महिलाओं को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू किया है।
महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन योजना | Majhi Ladki Bahin Yojana for Women: An Overview
इस योजना को इसी बर्ष यानी 2024 में 1 जुलाई से शुरू किया गया है। इसके माध्यम से भी महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने का बड़ा लक्ष्य तैयार किया है। जिसमें गरीब परिवारों की महिलाओं को सरकार की ओर से पंद्रह सौ रूपये प्रति महीना के हिसाब से दिए जाएंगे।
यह राशि सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। इस राशि से आपका घर का खर्च तो नहीं चल सकता लेकिन, खर्च चलाने में मदद जरूर मिल सकती है। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है की, इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती हैं।
इस योजना के लिए सरकार ने 2024-25 वित्तीय बजट के लिए 46 हजार करोड़ का बजट रखा है। योजना में आवेदन के लिए सरकार ने पात्रता के लिए कौन-कौन से मापदंड रखे हैं और योजना में अप्लाई किस तरह से किया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी इसी पोस्ट में दी गई है, जिसे आपको बिना जल्दबाजी किए पढ़ना चाहिए ताकि, फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती न हो।
विवरण | जानकारी |
योजना की प्रारंभिक तिथि | 1 जुलाई 2024 |
लक्ष्य | महिलाओं को आर्थिक सहयोग एवं मुफ्त शिक्षा की सुविधा। |
प्रति माह सहायता राशि | ₹1,500 |
राशि ट्रांसफर प्रक्रिया | सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में |
योजना बजट (2024-25 वित्तीय वर्ष) | ₹46,000 करोड़ |
आवेदन की सुविधा | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
कब आएगी पहली क़िस्त | 15-19 अगस्त (रक्षाबंधन के दौरान) |
मराठी में जानकारी | Click Here |
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा?
इस योजना में 21 बर्ष से कम उम्र की महिलाओं को शामिल नहीं किया गया है। अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम है, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही ऐसे परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 5 सौ रूपये मिलेंगे जिनकी आर्थिक स्तिथि बहुत ही डाउन है। सरकार ने ऐसे परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया है, जिनकी सालभर की इनकम ढाई लाख रूपये से कम है।
इसके साथ इस योजना का फायदा उन्ही महिलाओं को मिलेगा, जिनके घर का कोई भी सदस्य इनकम टेक्स न भरता हो। परिवार का कोई भी व्यक्ति या आवेदनकर्ता खुद भी सरकार के किसी भी पद से लाभ लेती है तो, इस योजना ,में आवेदन के लिए पात्र नहीं है। इसके लिए कुछ अन्य मापदंड इस प्रकार हैं –
- राजनीतिक पद: अगर आवेदनकर्ता के परिवार का कोई मेंबर इस समय या पूर्व में MP या MLA रहा हो तो, महिला इस योजना का फायदा नहीं ले पाएगी।
- भूमि स्वामित्व: परिवार के नाम 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन होने की स्तिथि में भी महिला इस योजना के लिए अपात्र मानी जाएगी।
- फोर-व्हीलर स्वामित्व: आवेदनकर्ता के परिवार में किसी भी मेंबर के पास खुद की फॉर-व्हीलर नहीं होनी चाहिए (नोट – इसमें ट्रैक्टर को शामिल नहीं किया गया है)
आवेदन Form में कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे? | Documents Required for Applying to Majhi Ladki Bhain Yojana 2024
जब आप माझी लड़की बहन योजना के लिए आवेदन करेंगी, तो आपको आधार कार्ड, एक सक्रिय ईमेल आईडी, और एक सक्रिय मोबाइल नंबर के साथ-साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ों की भी आवश्यकता होगी:
- आपके घर का बिजली का बिल
- हमिपत्र (इसको प्राप्त करने का प्रोसेस भी इसी पोस्ट में बताया गया है।)
- आवेदनकर्ता का पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- पते का सत्यापन करने वाला कोई भी दस्तावेज़, जैसे मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड
इन दस्तावेज़ों के साथ आपका आवेदन पूरा होगा और आपको योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।
महिलाओं को मिलेंगे माझी लड़की बहिन योजना के ये फायदे | Benefits of the Majhi Ladki Bahin Yojana for Women
महाराष्ट्र में जो भी महिलाएँ इस योजना की लाभार्थी होंगी उन्हें सरकार की तरफ से काफी सारे लाभ मिलेंगे। जिसमें हर महीने मिलने वाले पंद्रह सौ रूपये सबसे मुख्य लाभ है। मतलब प्रत्येक लाभार्थी महिला को एक साल में कुल अठारह हजार रूपये की मदद मिलेगी। इस राशि को सीधे लाभार्थी के सेविंग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
इसके साथ ही महिलाओं को महँगे गैस सिलेंडर पर ज्यादा पैसे न खर्च करने पड़े इसलिए राज्य सरकार लाभार्थियों को हर साल 3 सिलेंडर बिल्कुल फ्री में देगी। इससे आपका सिलेंडर पर सालभर का खर्च लगभग आधा हो जाएगा।
इसके अलावा इस योजना के तहत OBC और EWS की ऐसी बेटियाँ जिनके पास स्नातक की पढ़ाई के लिए भी पैसे नहीं हैं, राज्य सरकार उनकी भी फीस माफ़ करेगी। इसमें महाराष्ट्र की लगभग 2 लाख लड़कियों को फ्री में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इससे गरीब घर की लड़कियाँ भी शिक्षित हो सकेंगी।
माझी लड़की बहिन योजना के लिए सरकार का बजट –
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना के हिट होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी कुछ इसी तरह की योजना को राज्य में लागू करने का प्लान तैयार किया। 2024 के जुलाई महीने में शुरू होने वाली इस योजना में सरकार लगभग 46 हजार करोड़ खर्च करने वाली है।
यह पैसा महाराष्ट्र की बहन-बेटियों की आर्थिक मदद के लिए है। इसी से महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे। आपको जानकार ख़ुशी होगी की सरकार ने कॉलेज में पढ़ने वाली 2 लाख लड़कियों की फीस माफ़ करने के लिए हर माह 2 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य तैयार किया है।
सरकार की इस मदद का लाभ लेकर ऐसी लड़कियों को भी कॉलेज जाने का अवसर मिलेगा जिनका परिवार उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने में असमर्थ है।
कब से Start हुई है Majhi Ladki Bahin Yojana-
आपको बता दें की इस योजना को 1 जुलाई 2024 से शुरू किया गया है। जिसकी पहली किस्त अगस्त महीने में आएगी। “आजतक” की एक खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में पिछले महीने ही एक अपडेट दी है, जिसमें उन्होंने कहा की, ‘लड़की बहिन योजना’ की पहली किस्त को अगस्त महीने में रक्षाबंधन के दिन जारी किया जाएगा। योजना की पहली क़िस्त महिलाओं के खाते में 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच आनी शुरू हो जाएगी।
क्या है फॉर्म भरने की अंतिम डेट –
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम डेट 15 जुलाई थी लेकिन, अगर आप इस योजना में 31 अगस्त तक भी फॉर्म भरेंगी तो, आपको जुलाई और अगस्त महीने की क़िस्त भी अगले महीने अपने बैंक अकाउंट में मिल जाएगी। सरकार का लक्ष्य है की वह किसी भी पात्र महिला को इस योजना से वंचित न रखा जाए।
ऐसे करें Majhi लड़की Bahin योजना में Apply –
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास एक मोबाइल और अच्छा इंटरनेट होना चाहिए। इसके बाद आपको प्रत्येक स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करते जाना है और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जाएगा। आइये सभी स्टेप्स जानते हैं –
- अपने स्मार्टफोन से माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन करने के लिए प्ले स्टोर से “Narishakti Doot” नाम के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। (डाउनलोड करते वक्त ध्यान रखें की इस ऐप के लगभग 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हैं)
- अब इस ऐप में रजिस्टर करना है, जिसके लिए फोन नंबर भरकर T&C को स्वीकार करके आगे बढ़ें।
- App के Home पर ही आपको “माझी लड़की बहिन योजना” में आवेदन का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब आपके फोन पर ही योजना का आवेदन फॉर्म Open होगा।
- फॉर्म में सही इनफार्मेशन जैसे अपना पूरा नाम, पति या पिता का नाम, एड्रेस, जिला, तालुका, शहर आदि भरना होगा ।
- अब “एक्पो” नाम का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपसे यह जानकारी मांगी जाएगी की, क्या आप इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे है? लाभ ले रहे लोग हाँ पर क्लिक करेंगे तो, उनसे धनराशि भी पूछी जाएगी।
- अब फॉर्म में आधार कार्ड संख्या और बैंक अकाउंट नंबर भरने के बाद IFSC कोड भरना है।
- फॉर्म में पूरी इन्फॉर्मेशन भरकर, आपको डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद “Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर” और “माहिती जतन करा” पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़ें। बस आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
योजना में अप्लाई करने का ऑफलाइन प्रोसेस –
माझी लड़की बहिन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को आंगनवाड़ी सेवक या ग्राम सेवक को जमा करने होंगे। शहरी एरिया में रहने वाले लोगों को अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को वार्ड ऑफिस में जमा करना होगा।
हमीपत्र क्या है, यह इस योजना से कैसे संबन्धित है?
जब आप Majhi Ladki Bahin Yoajana में Form Apply करेंगे तो, आपको इस डॉक्युमेंट की जरुरत होगी। इसमें आपको यह कन्फर्म करना होता है की, आपके पास फॉर व्हीलर गाड़ी नहीं है, आपकी सालभर की इनकम ढाई लाख रूपये से कम है, साथ ही आपके परिवार का कोई भी सदस्य टैक्सपेयर की श्रेणी में नहीं आता है।
हमीपत्र की जरुरत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करने में होगी। जो भी महिला ऑफलाइन आवेदन करेंगी उन्हें इस पत्र को नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ladki bahin yojana हमीपत्र pdf download कर लेना है। इसके बाद इसका प्रिंट निकलवा लेने के बाद इसको सही से भरना है और सभी जरूरी डॉक्युमेंटंस के साथ जमा करना है।
ऑनलाइन आवेदन करने वाली महिला को इस फॉर्म को भरकर इसका फ़ोटो “नारीशक्ति दूत” ऐप में आवेदन करते वक्त अपलोड करना होगा। इसको किस तरह से भरना है यह आप नीचे Filled HamiPatra Sample नाम के बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
लगातर पूछे जाने प्रश्न –
Q1. क्या परिवार की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा?
नहीं, इस योजना का लाभ एक परिवार की ज्यादा से ज्यादा 2 महिलाओं को मिल सकता है, जिसमें 21-65 बर्षीय विवाहित, तलाकशुदा, निराश्रित, विधवा और परिवार की एक अविवाहित लड़की भी शामिल हो सकती है।
Q2. माझी लड़की बहिन योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 21 बर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसमें अधिकतम 65 साल की महिलाएँ भी आवेदन कर पाएंगी।
Q3. योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?
महाराष्ट्र सरकार ने माझी लड़की बहिन योजना की पहली क़िस्त को, अगस्त महीने में रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान, महिलाओं के बैंक खाते में भेजने का फैसला किया है।
अंतिम शब्द –
साथियों इस पोस्ट में हमने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के बारे में प्रत्येक जानकारी को आपके साथ साझा किया है, जिसमें इस योजना के फायदे, पात्रता, आवेदन का तरीका और संबन्धित जरूरी जानकारी शामिल हैं। यह बेहतरीन जानकारी आपको कैसी लगी और राज्य सरकार की इस योजना के बारे में आपका क्या विचार है, कमेंट में जरूर बताएं।
Nice
It is very helpful to enjoy her life with respect. It is actual freedom of nari.
” Nari Strong , Family Strong , samaj Strong , Nation Strong. ”
” Desh ka man , Nari samman . “