By Hemant
PM Shram Yogi Maandhan Yojana इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी योजना काफी सफल साबित हो रही है
क्योंकि इस योजना का लाभ काफी लोगों ने उठा चुके हैं तो लिए हम देखते हैं की इन योजना का लाभ किस किसको और कब मिलेगा, कितना मिलेगा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत किया गया PM Shram Yogi Maandhan Yojana योजना बहुत कारीगर साबित हो रही है
यह योजना असंगठित श्रमिक को ₹3000 प्रति माह देने के लिए बनाई गई है यह एक प्रकार की पेंशन योजना है
वह कार्य करने वाले लोग जो किसी संस्था से नहीं जुड़े हुए हैं जो अपना कार्य स्वयं कर रहे हैं यह योजना उन सभी के लिए है
जो रेडी पटरी वाले हैं, मध्य भाग श्रम, एक हेड लीडर हो, भट्टी श्रमिक हो, मोची हो, कूड़ा वाले लोग घरेलू कामगार, रिक्शा चलाने वाले
मासिक आय करीब 15000 रुपए प्रति माह या उससे काम है और 18 से 40 वर्ष की प्रवेश आयु समूह से संबंधित है 18 और 40 के बीच में उनकी आयु होनी चाहिए
इस प्रकार की योजना सेंट्रल गवर्नमेंट की है कि जैसे आप ने यदि ₹55 जमा किया तो गवर्नमेंट भी ₹55 लगा करके 110 रुपए आपके खाते में जमा करेगी